Book Title: Saral Hastrekha Shastra
Author(s): Rameshwardas Mishr, Arunkumar Bansal
Publisher: Akhil Bhartiya Jyotish Samstha Sangh
View full book text
________________
Physical Health
शारीरिक स्वास्थ्य
• जीवन रेखा टूटी हुई और सीढ़ीदार -निरन्तर अस्वस्थ्यता। • जीवन रेखा के ठीक बीच शाखापुंज–क्षयग्रस्त शक्तियां। • जीवन रेखा का अन्त क्रास श्रृंखला में, साथ में चौड़ी स्वास्थ्य रेखा अन्त में टूटी हुई-वृद्धावस्था में अस्वस्थ्यता। • जीवन रेखा के आरम्भ में द्वीप -वंशागत रोग की सूचक । • जीवन रेखा बृहस्पति पर्वत के नीचे जंजीरदार-प्रारम्भिक जीवन में दुर्बलता। • लम्बे और पतले नाखून फीकी और चौड़ी जीवन रेखा एवं जंजीरनुमा तथा दूर-2 तक जुड़ी हुई उस पर नीचे की ओर झुकती हुई शाखायें -कमजोरी। • बहुत फीकी और चौड़ी हृदय रेखा निकृष्ट स्वास्थ्य तथा मस्तिष्क रेखा, या जीवन रेखा के अन्त पर क्रास । प्रत्येक उंगली के पहले पर्व पर शिराओं जैसी बहुत सी छोटी-2 रेखाएं-दुर्बल शरीर रचना की द्योतक। • मणिबन्ध की तीनों वलय स्पष्ट तथा जंजीरहीन, जीवन रेखा लम्बी तथा तंग एवं शुक्र पर्वत को घेरती हुई, हृदय तथा मस्तिष्क रेखायें लम्बी तथा सीधी, दोनों हाथों में मंगल रेखा । सरल बुध रेखा तथा स्वास्थ्य रेखा गौण रेखा से पूर्ण -स्वस्थ्यता की सूचक। • स्वास्थ्य रेखा की अनुपस्थिति अच्छी त्रिकोण में स्पष्ट तीसरा कोण-सामान्यतः अच्छा स्वास्थ्य ।
163