Book Title: Saral Hastrekha Shastra
Author(s): Rameshwardas Mishr, Arunkumar Bansal
Publisher: Akhil Bhartiya Jyotish Samstha Sangh
View full book text
________________
The Practical Knowledge of Palmistry
हस्त रेखाओं का व्यवहारिक ज्ञान
हस्तरेखा का अध्ययन व्यवहारिक ढंग से करने के लिए ढेर सारी बातें याद रखने की आवश्यकता है या फिर ज्यादा समय खर्च होगा और पुस्तकों का सहारा लेना होगा। अबतक आपने जो कुछ हस्त रेखाओं और लक्षणों के बारे में पढ़ा उसके परीक्षण हेतु अब आप स्वतः हाथ की रेखाओं की भविष्यवाणी करने का अभ्यास करें। आर्थिक स्थिति तथा धन लाभ
1.अ. भाग्य रेखा पतली होकर रेखा का अवरोध मस्तिष्क रेखा पर हो तथा हृदय रेखा गुरु या शनि पर रुके, मस्तिष्क रेखा मंगल तक पहुंचे हाथ मध्यम और आयु रेखा कुछ गोल हाथ का रंग गुलाबी हो, ऐसे में सामान्य आर्थिक स्थिति रहती है। 1.ब. मध्यमा का अग्र भाग तर्जनी की ओर झुका हो सूर्य पर्वत पर एक गहरी रेखा हो।
2.अ. सूर्य रेखा और पर्वत पर कई रेखाओं के साथ एक नक्षत्र, सूर्य पर्वत पर सूर्य का
चिह्न।
2.ब. भाग्य रेखा, जीवन रेखा समान चले हाथ मध्यम भाग्य रेखा एक से अधिक उसका अंत हृदय या मस्तिष्क रेखा पर हो।
122