Book Title: Saral Hastrekha Shastra
Author(s): Rameshwardas Mishr, Arunkumar Bansal
Publisher: Akhil Bhartiya Jyotish Samstha Sangh
View full book text
________________
The Capabilities and Talent
कार्यक्षमता एवं प्रतिभा
• मणिबंध का पहला वलय जंजीरदार कठोर परिश्रम और सावधानी का जीवन परन्तु अन्ततः सफलता प्राप्त होती हैं • मस्तिष्क रेखा से उदय तथा शनि पर्वत की ओर वृत्ताकार रूप में जाती हुई भाग्य रेखा-परिश्रम भरा जीवन। • गहरी हथेली तथा मुडी उंगलियों के साथ सूर्य रेखा प्रतिभा का दुरुपयोग। • फीकी या हल्के से रंग की सूर्य रेखा कलात्मक प्रतिभा परन्तु कार्यान्वित करने की अपर्याप्त शक्ति। • सूर्य रेखा दोनों हाथों में स्पष्ट, साथ में सूर्य पर्वत पर एक तारे का चिह्न प्रतिभा द्वारा ख्याति। • अच्छी सूर्य रेखा परन्तु साथ में दो लहरदार अनियमित रेखायें सूर्य पर्वत पर –पथ भ्रष्ट। • दूसरी उंगली पर त्रिकोण-तन्त्र विज्ञान द्वारा प्रतिभा। • अन्तः प्रेरणा-रेखा का उदय द्वीप के साथ-अन्तदृष्टि की प्रतिभा। • बहुत विकसित सूर्य-पर्वत, प्रखर प्रतिभा। • दोनों हाथों में अच्छी सूर्य रेखा, साथ में सूर्य पर्वत पर एक गहरी स्पष्ट रेखा-लाभप्रद प्रतिभा। • सूर्य पर्वत पर दो लहरदार विषम रेखायें, साथ में अच्छी सूर्य रेखा पथभ्रष्ट प्रतिभा। • मस्तिष्क रेखा के अन्त में बुध पर्वत पर चढ़ती हुई रेखा -नकल उतारने की प्रतिभा।
128