Book Title: Rajasthani Hindi Shabdakosh Part 01
Author(s): Badriprasad Sakariya, Bhupatiram Sakariya
Publisher: Panchshil Prakashan
View full book text
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
। ५६६) क्रिया या भाव । ३. नदी के पानी के तोड़ा-फोड़ी-(ना०) तोड़-फोड़ करने की तेज बहाव के कारण किनारों की भूमि क्रिया या भाव । के टूटने की क्रिया । ४. किसी प्रभाव तोड़ायत-(वि०) १. दरिद्री । २. कमी
आदि को नष्ट करने वाला पदार्थ, बात वाला । ३. दिवालिया। ४. व्यापार आदि या काम । ५. दही का पानी। ६. में हानि से हुषा निर्धन । टूोड़ो। ५. निष्कर्ष । सारांश । खुलासा। ७. बार। दुखी । ६. शत्रु । ७. जरूरत वाला । दफा । ८. फैसला । ९. प्रतिकार । १०. तोड़ावणो-(क्रि०) तुड़वाना । संगीत का एक ताल जो गायन की कड़ी तोडावाळ-दे० तोड़ायत । समाप्ति पर बजाया जाता है। ताल- तोड़ावाळो-दे० तोड़ायत । अलंकार । मान-उतार । मान । उतार। तोडियोड़ो-(भू००) तोड़ा हुआ। (संगीत-ताल)। ११. प्रथम समागम । तोड़ी-(ना०) स्त्रियों के पांव का एक गहना। प्रथम संभोग।
तोड़ो-(न०) १. अभाव । कमी । न्यूनता । तोड-दे० टोड।
२. हानि । नुकसान । घाटो। ३. माँग । तोड़को-दे० टोड ।
जरूरत । ४. एक प्रकार का सिर पेच । तोड़-जोड़-(न०)१. समाधान । घड़ भंजण। ५. जरी के अनेक तारों से बनाई हुई
२. समझौता । ३. दांव-पेंच । ४. चाल । एक डोरी जो चूचदार मौर खिड़किया ५. युक्ति । ६. परिश्रम ।
पाघ के ऊपर बाँधी जाती है। ६. पांव तोड़-(ना०) वायु से पिंडली में होने का एक गहना । तोड़ा। साँकळो । वाली असहनीय टूटन ।
लंगर । ७. पलीतेदार बंदूक के बंधी रहने तोड़णो-(क्रि०) १. तोड़ना। खंडित करना। वाली जलती हुई रस्सी । जामगी।
२. अलग करना । उतारना (फूल)। पलीता। ८. छोटा तमंचा । ६. हाथी के ३. किसी नियम को रद्द करना। ४. पाँव में बंधी रहने वाली सांकल । १०. नियम का उल्लंघन करना। ५. संबध सुतली, रस्सी आदि का छोटा टुकड़ा । विच्छेद करना। ६. बात पर कायम न ११. ऊट । १२. एक हजार रुपये नकद रहना। ७. सेंध लगाना। ८. खतम । समा जाये उतने मान की थैली और करना । मिटाना। ६. किसी के धन को उसमें भरे हुए एक हजार रुपये । रोकड़े हड़प कर के उसे निर्धन बनाना ।
हजार रुपयों की थैली। १३. वीणा आदि तोड़-फोड़-(न०) १. तोड़ना और फोड़ना। तार वाद्यों में बजाया जाने वाला या तोड़फोड़ । ध्वंसन ।
गाया जाने वाला अलंकार रूप स्वरतोडर-(न०) स्त्रियों के पांव का एक गहना।। समूह । १४. एक नृत्य प्रकार । १५. टोडर।
गायन में राग पलट । १६. जकड़ी तोड़ाक-दे० तोड़ायत ।
(संगीत)। तोड़ा-दे० तोड़ण।
तोडो-दे० टोडो। तोड़ारणो-दे० तोड़ावणो ।
तोत-(न०) १. पाखंड । ढोंग । २. कपट । तोड़ादार बंदूक-(ना.) तोड़ा से दागी छल । ३. आडंबर । तड़कभड़क । ४. ___ जाने वाली बदूक । पलीते से छोड़ी जाने झूठ । असत्य । ५. समूह । ढेर । (प्रव्य०) बाली बदूक ।
तो। तब।
For Private and Personal Use Only