Book Title: Paumchariu Part 1
Author(s): Swayambhudev, H C Bhayani
Publisher: Bharatiya Gyanpith

View full book text
Previous | Next

Page 325
________________ कहारमो संधि RE सुन्दर कन्या थी । एक दिन गेंद खेलते हुए उसके स्तन देखकर राजा अपने मुँहपर कर-कमल रखकर रह गया। उसे चिन्ता उत्पन्न हुई कि मैं किसे कन्या हूँ, लो मैं कैलास पर्वत ले जाता हूँ। जहाँ सैकड़ों विद्याधर मिलते हैं, वहाँ कोई न कोई वर अवश्य होगा ।। १-८|| पत्ता - यह विचारकर जिन अष्टाहिकाके दिनोंमें राजा अष्टापद पर्वतपर गया और निकटके भागमें ठहर गया, मानो मन्दराचलके तोंपर तारागण हों ||२|| [ ४ ] यहाँ भी आदित्यपुरसे प्रह्लादराज अपनी पत्नी केतुमती के साथ आया और अपने विमान, सेना और परिवारके साथ, कुमार पवनंजय भी । उन्होंने एक जगह अपना तम्बू ताना, मानो वन्दनाभक्तिके लिए इन्द्र ही आया हो। और भी जो-जो आसन्नभव्य थे, वे सब विद्याधर वहाँ आकर मिले | पहले उन्होंने फागुन नन्दीश्वर त्रिलोकनाथ की अभिषेकपूजा की। दूसरे दिन सत्र नराधिपोंकी परस्परमें मित्रता हुई । प्रह्लादने मजाक करते हुए पूछा, "तुम्हारी कन्या हमारा पुत्र, हे राजन, विवाह क्यों नहीं कर देते ।" यह सुनकर प्रह्लाद राजने भी वचन दे दिया। सज्जनोंको इससे सन्तोष हुआ, परन्तु खल और दुर्जनों के मुख मैले हो गये ॥ १-२ ॥ घत्ता - " अंजना बहू, और वर— नेत्रोंको आनन्द देनेवाला वायुकुमार तीसरे दिन विवाह" यह घोषणा कर राजा अपनेअपने घर चले गये ||१०|| [५] इसी बीच में दुर्जेय और दुर्निवार कुमार पवनंजय कामातुर हो उठा। आनेवाले तीसरे दिन को भी वह सहन नहीं कर सका, किसी तरह विरहानलको शान्त करनेका प्रयत्न करता है। उसका चित्त धुआँता है, मुड़ता है, धकधक करता है, जैसे घरमें भीतर ही भीतर आग लगी हो । चाँदनी चन्द्र

Loading...

Page Navigation
1 ... 323 324 325 326 327 328 329 330 331 332 333 334 335 336 337 338 339 340 341 342 343 344 345 346 347 348 349 350 351 352 353 354 355 356 357 358 359 360 361 362 363 364 365 366 367 368 369 370 371