Book Title: Mahakavi Harichandra Ek Anushilan
Author(s): Pannalal Sahityacharya
Publisher: Bharatiya Gyanpith

View full book text
Previous | Next

Page 184
________________ है। उसमें सुलोचना ने वरमाला, हस्तिनापुर ( मेरठ ) के राजा सोमप्रभ के पुत्र जयकुमार के गले में डाली थी। स्वयंवर के अनन्तर उपस्थित राजाओं में संघर्ष हुआ। प्रतिपक्षी राजाओं में प्रमुख भरत चक्रवर्ती का पुत्र अकीलि था । मुख में विजय जयकुमार ने प्राप्त की 1 यह घटना जैनधर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान् वृषभदेव के समय की है जिसे आज जैन-काल-गणना के अनुसार असंख्य वर्ष हो चुके हैं। पह स्वयंवर किसी प्रमुख बात को लेकर अथवा उसके बिना ही सम्पन्न हुआ करते थे । जैसे धर्मनाथ का यह स्वयंदर किसी प्रमुख उद्देश्य के बिना सम्पन्न हुआ है और जीवन्धरचम्पू में गन्धर्वदत्ता का स्वयंवर वीणावादन सया लक्ष्मणा का स्वयंवर पनवेघ को लक्ष्य कर हुआ है। हस्तिमाल ने स्वयंवर-पद्धति की उपयोगिता बतलाने के लिए प्रवोहार के मुख से निम्नांकित भाव प्रकट करवाया है-- पिजी । माता या भय सस्तामया कुमारी लच्छन्दं निभृतमव गमछेदिति तु यत् । तदप्येषा दत्तिर्लघयति सदस्या रमयितुगुणं वा दोषं धा स्वरुचिमनुचक्षुर्विमृशति ।।३६|| -विनान्तकौरव, अंक ३, प, १०२-१०३ तात्पर्य यह है कि स्वयंवर की विधि कन्यादान की अन्य सब विधियों को तिरस्कृत कर देती है क्योंकि इसमें वर और वधू के नेत्र अपनी रुचि के अनुसार एक दूसरे के गुण और दोष का विचार स्वयं कर लेते हैं। स्वयंवर के अनन्तर होनेवाले युद्ध के प्रारम्भ में भी हस्तिमल्ल ने प्रवीहार के मुख से स्वयंवर-विधि का प्रयोजन तथा रामाओं के संघर्ष की निष्प्रयोजनता का इस प्रकार वर्णन किया है भूयांसः क्षितिपात्मजा वरयितुं वाञ्छन्ति वत्सामिमां सर्वस्याभिमतः स्वयंवरविधिस्तद्वाढमत्रोचितः । इत्यस्मत्प्रभुणा प्रवर्तितममूद् यत्कर्म निर्मत्सरं जात प्रत्युत वैरकारणमिदं तेषां मुषा द्वेषिणाम् ॥१॥ -विक्रान्तकौरव, चतुर्थ अंक इस बच्ची को बहुत राजकुमार बरना चाहते हैं इसलिए इस स्थिति में स्वयंवरविधि सबके लिए इष्ट तथा उचित होगी यह विचारकर हमारे स्वामी ने ईष्यारहित जो कार्य प्रारम्भ किया था वह हर्ष का कारण वो दूर रहा किन्तु अर्थ ही द्वेष फरनेवाले उन सबके बैर का कारण हो गया । धर्मनाथ, जनधर्म के पन्द्रहवें तीर्थकर थे। कविवर हरिचन्द्र ने उनका विवाह भी स्वयंवर-विधि से हो सम्पन्न कराया है। कन्या श्रृंगारवती विदर्भ देश के राजा की पुत्री थी । पिता की आज्ञापूर्वक युवराज मर्मनाय उस स्वयंवर में सम्मिलित होने के लिए गये थे। जान पड़ता है कवि ने अपनी काव्य-प्रतिभा को साकार रूप देने के लिए ही प्रकीर्णक मिर्वेषा

Loading...

Page Navigation
1 ... 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195 196 197 198 199 200 201 202 203 204 205 206 207 208 209 210 211 212 213 214 215 216 217 218 219 220 221