________________
(xvi)
मन्त में मैं उन सभी विद्वानों, शास्त्र भण्डारों के व्यवस्थापकों एवं प्रोफेसर नवीन कुमार जी बज का प्रभारी जिन्होंने कविवर बुधमन को प्रकाश में लाने में हमें पूर्ण सहयोग दिया है। नवीन कुमार जी हमारे कवि के वंश में हैं तथा राजस्थान विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं वे भी समाजशास्त्र के प्रवक्ता है। डा. मूलचन्द जी शास्त्री का भी मैं प्रत्याधिक भाभारी हूं जिन्होंने मपना शोध प्रबन्ध मकादमी को प्रकाशनार्थ दिया । इस शोध प्रबन्ध में छहळाला एवं सतसई के पाठ नहीं थे वे हमने इसमें और जोड़ दिये जिससे पाठकों के कवि मुल अंघों को भी पढ़ने का अवसर प्राप्त हो। इस बार प्रूफ रीटिंग का अधिकषि कार्य श्री महेशचन्द्र जी जैन ने किया है इसलिये उनका भी मैं हृदय से आभारी हूँ।
डा. कस्तूरबम्ब कासलीवाल
प्रमृत कलषा, बरकत नगर
जयपुर ५-७-८६