________________
( ७ )
२८ प्रश्न - ( नलिनीदलगत चळवतरलं किं ) कमलिनीके पतपर पडे हुये जलबिंदुके समान चंचल क्षणभंगुर क्या है ? उत्तर( यौवनं धनमथायुः ) ) यौवन, धन, और आयु ये तीनों ही क्षणस्थायी है । २९ प्रश्न - ( के शशधरकरनिकरानुकारिणः ) चंद्रमाके किरणसमूहके अनुकरण करनेवाले चंद्रमाके समान शीतल और सुखद कौन है। उत्तर - ( सज्जना एव) सज्जनपुरुष ॥ १२ ॥ को नरकः परवशता किं सौख्यं सर्वसंगविरतिर्या । किं सत्यं भूतहितं
किं प्रेयः प्राणिनामसवः ॥ १३ ॥
३० प्रश्न - - ( को नरकः ) नरक क्या है। उत्तर- ( परवशता ) परतन्त्र रहना ही नरकनिवास है । ३१ प्रश्न - ( कि सौख्यं ) सुख क्या है। उत्तर- (सर्व संगविरतिर्या) समस्तपरिग्रह छोडकर आत्मामें लीन होना सुख है । ३२ प्रश्न - ( किं सत्यं) सत्य क्या है । उत्तर--(भूतहितं) जीवोंका हित करना ही सत्यता है । ३३ प्रश्न(प्रेियः प्राणिनाम्) प्राणियोंके प्रिय क्या है । उत्तर- ( असवः ) प्राण ही सबसे प्रिय है ॥ १३ ॥
1
किं दानमनाकाङ्क्ष किं मित्रं यन्निवर्त्तयति पापात् । कोऽलङ्कारः शीलं
किं वाचां मण्डनं सत्यम् ॥ १४ ॥