________________
स्व० प्रवर्तक पं० मुनिश्री मगनलाल जी महाराज
का संक्षिप्त परिचय
जन्म संवत् .-१९६५ आश्विन कृष्ण ४ जन्म स्थान .-मदसौर म० प्र० पिता का नाम :-रतन लाल जी पोरवाड माता का नाम :-सल्ल बाई विद्या स्थान :-इन्दौर (म०प्र०) दीक्षा स्थान :-उज्जैन (म० प्र०) दीक्षा सवत -१९७६ कार्तिक शुक्ला सप्तमी दीक्षा दाता -स्व० जैन दिवाकर प्रसिद्ध वक्ता, जगत वल्लभ श्री चौथमल जी महाराज साहब विचरण क्षेत्र .- राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, सौराष्ट्र, आध्र, महाराष्ट्र, कर्नाटक आदिआपके माता, पिता आदि पूरे परिवार ने दीक्षा ग्रहण की, आगम के अच्छे अभ्यासी थे। प्रवर्तक पद :--अजमेर सम्मेलन २०२० स्वर्गवास -रतलाम स० २०२२ मृगसर कृष्ण १० शिष्य - तपस्वी सागरमल जी महाराज, तपस्वी मेघराज जी महा० पं० श्री अशोक मुनि जी, सेवाभावी सुदर्शन मुनि जी प्रशिष्य :-श्री सुरेन्द्र मुनि जी, श्री विजय मुनि जी विशेपता :-अच्छे वक्ता, सलाहकार, प्रत्युपन्नमति वाले, सेवाभावी, सवाई माधोपुर में पूरे जिले मे पोरवाड जाति की फूट दूर की, बू दी का वर्षो पुराना सामाजिक झगडा दूर किया।