Book Title: Jain Viro ka Itihas
Author(s): Kamtaprasad Jain
Publisher: Kamtaprasad Jain

View full book text
Previous | Next

Page 50
________________ ( ३३ ) करके अपना लोहा जमा लिया । फिर वह मगध राज्य में पहुँचे और वहाँ के प्रबल राजा को भी बात की बात में परास्त कर दिया । इसके बाद वह अपनी राजधानी को लौट आये । इस प्रकार प्रायः सम्पूर्ण भारत में उनके प्रभुत्व की छाप लग गई थी । ठेठ दक्षिण के पाण्डय चेर आदि राज्यों ने भी उनका अधिपत्य स्वीकार कर लिया था। यही क्यों ? बल्कि उनके प्रभुत्व की धाक विदेशी शासक दिमत्रय पर भी ऐसी पड़ी कि वह अपना बोरिया बदना बाँध कर चम्पत हुआ ! श्रुतः खाखेल भारत के सार्वभौम चक्रवर्ती और उद्धारक हो गये थे । उनके संग्राम-नैपुण्य और सैन्य संचालन की दक्षता और शीघ्रता को देखकर विद्वान् उन्हें भारतीय नैपोलियन मानते हैं । और इसमें शक नहीं कि वह अपने इन गुणों में नेपोलियन से भी कुछ अधिक थे। इस नैपोलियन और भारतोद्धार को जन्म देने का सौभाग्य भो जैनधर्म को प्राप्त है । . सम्राट् खाखेल ने जो शौर्य भारत - विजय में प्रकट किया, वैसा ही पौरुष उन्होंने धर्म कार्य करने में दर्शाया । वह एक व्रती श्रावक थे और उन्होंने कुमारी पर्वत पर यम-नियमों के द्वारा व्रताचारण का अभ्यास करके भेद विज्ञान को पा लिया था । उनकी दो रानिया थीं - (१) सिंधुडा (२) बीजरघरवाली । यह भी उनकी तरह जैनधर्म की परमोपासक थी । इन सबने मिलकर कुमारीपर्वत पर अनेक जिनमन्दिर और जिनविम्ब ( दिगम्बर) प्रतिष्ठित कराये और जैनमुनियों के लिये अनेक Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106