Book Title: Jain Viro ka Itihas
Author(s): Kamtaprasad Jain
Publisher: Kamtaprasad Jain

View full book text
Previous | Next

Page 103
________________ ( ८६ ) लिया तो कौन वीर बनने-अमर नाम करने को न मचल उठेगा । अब भला, कहिये, इन वीरों की प्रशंसा जड़ लेखनी तो क्या पार्थिक मुख से करने में कैसे सफलता मिले ? इसलिये आइये पाठक, इन वीरवरी को प्रणाम करके निम्न शब्दों में एक 'सच्चे वीर' के स्वरूप की माला मनमें फेरने की प्रतिज्ञा ले लीजिये: 'वीर वह है जिसके हृदय में दया हो, धर्म हो । पापियों से सख्त, निर्दोषों के हक में नर्म हो । कष्ट हो, दुःख हो, न वह लेकिन भलाई से फिरे । ज़ख्म खाकर भी न मुँह उसका लड़ाई से फिरे ।।' जय! चन्देवीरम् !! जय !!! arch Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 101 102 103 104 105 106