Book Title: Jain Viro ka Itihas
Author(s): Kamtaprasad Jain
Publisher: Kamtaprasad Jain

View full book text
Previous | Next

Page 53
________________ ( ३६ ) इसी के वंश में 'क्षत्रिय रुद्रसिंह' हुये थे । वह निस्सन्देह जैनभक्त थे । उन्होंने जूनागढ़ पर जैनों के लिए गुफायें और मठ बनवाये थे !* इस प्रकार जैनाचार्यों ने धर्म प्रभावना का वास्तविक रूप तब प्रगट कर दिया था ! इन यूनानी शक आदि जाति के शासकों को 'म्लेच्छ' कहकर अधूत नहीं करार दे दिया था; बल्कि उनको जैनी बनाकर धर्म की उन्नति होने दी थी ! यह जैनधर्म की वीर - शिक्षा का ही प्रभाव था कि जैनधर्म अपने प्रचार कार्य में सफल हुये थे । ( १० ) सम्राट् विक्रमादित्य | सम्राट् विक्रमादित्य हिन्दू संसार में प्रख्यात् हैं। पहले वह शैव थे । उपरान्त एक जैनाचार्य के उपदेश से वे जैनधर्म भुक्त हो गये थे । उनका समय सन् ५७ ई० पू० है और वह अपने सम्बत् के कारण बहु प्रसिद्ध है । अब इनके व्यक्तित्व को विद्वज्जन ऐतिहासिक स्वीकार करने लगे हैं और वे उनका महत्व शक लोगों को मार भगाने में बतलाते हैं । बात भी यही है ! विक्रमादित्य मालवा के * इंडियन एन्टीकरी भा० २० पृ ३६३ + काबिज हिस्ट्री आल इण्डिया भी १ १६७-१६८ व पृष्ट ५३२ Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106