________________
३-द्रव्य गुण पर्याय
२/१-सामान्य अधिकार क्योंकि वर्तमान अंश की ओर देखने पर दोनों का भाव एक है । २. भेद है क्योंकि गुण का भाव सर्व पर्यायात्मक है और
पर्याय का केवल एक पर्यायात्मक । ११४. आठों अपेक्षाओं से भेदाभेद दर्शाने से क्या समझे ?
कथन क्रम की अपेक्षा तो द्रव्य गण व पर्याय में भेद है पर वस्तु स्व-रूप की अपेक्षा तीनों में अभेद है । कहीं कहीं ही कथंचित
भिन्नता है। ११५. द्रव्य गुण व पर्याय में कौन बड़ा है ?
स्वद्रव्य को अपेक्षा तोनों समान हैं; स्व-क्षेत्र की अपेक्षा तीनों समान हैं। स्व-काल की अपेक्षा द्रव्य व गुण त्रिकाल स्थायी होने से बड़े हैं, और पर्याय क्षण स्थायी होने से छोटी । इसी प्रकार स्व-भाव की अपेक्षा सर्व गण पर्यायात्मक होने से द्रव्य सबसे बड़ा है, द्रव्य का अंश होने से गुण उससे छोटा है और गुण का भी अंश होने से
पर्याय सबसे छोटी है। ११६ द्रव्य गुण पर्याय में से कौन पहिले है ?
त्रिकाल पर्याय माला को देखने पर तो कोई पहले पीछे नहीं। परन्तु एक विवक्षित पर्याय को देखने पर द्रव्य व गण पहले हैं और वह विवक्षित पर्याय पीछे ।
प्रश्नावली
(१-२ विश्व व द्रव्य) १. निम्न के लक्षण करो:विश्व; द्रव्य; सत्; समूह; संयोग सम्बन्ध; संश्लेष सम्बन्ध; अयुतसिद्ध सम्बन्ध; तादात्म्य सम्वन्ध; गुण; पर्याय; अर्थ; पदार्थ; उत्पाद; व्यय; ध्रौव्य; द्रव्य के स्व पर चतुष्टय; स्वक्षेत्र; स्व द्रव्य; स्व-काल; स्व-भाव; पर-क्षेत्र; पर-काल;
पर-भाव; महा सत्ता; अवान्तर सत्ता। २. निम्न के भेद करो:
सम्बन्ध, समूह, द्रव्य ।