________________
२ रत्नत्रया धिकार
(१ धर्म)
१. धर्म किसको कहते हैं ?
जो संसार के जीवों को दुःखों से निकालकर उत्तम जो मोक्ष सुख उसमें धरदे, उसे धर्म कहते हैं; अथवा वस्तु के स्वभाव को धर्म कहते हैं ।
२. धर्म के दोनों लक्षणों का समन्वय करो ।
'वस्तु' शब्द से यहां आत्मा नामक वस्तु का ग्रहण करने पर उसका स्वभाव सच्चिदानन्द है । चिदानन्द की प्राप्ति ही मोक्ष शब्द वाच्य है। उसे प्राप्त करने के उपाय को धर्म कहते हैं ।
३. आनन्द या मोक्ष की प्राप्ति का उपाय क्या है ?
रत्नत्रय ।
४. रत्नत्रय किसको कहते हैं ?
सम्यग्दर्शन सम्यग्ज्ञान सम्यग्चारित्र को रत्नत्रय कहते हैं । ( २. सम्यग्दर्शन)
५. दर्शन किसको कहते हैं ?
श्रद्धा, रुचि या प्रतीति रूप अन्तरंग के सामान्य अवलोकन को दर्शन कहते हैं ।
६. दर्शन कितने प्रकार का होता है !
दो प्रकार का - सम्यक् व मिथ्या ।