________________
२-त्रव्य गुण पर्याय
७६
२-द्रव्याधिकार
(१८४) काल द्रव्य के कितने भेद हैं ?
दो हैं—एक निश्चय काल दूसरा व्यवहार काल । (१८५) निश्चय काल किसे कहते हैं ?
काल द्रव्य (कालाणु) को निश्चय काल कहते हैं । (१८६) व्यवहार काल किसको कहते हैं ?
काल द्रव्य की घड़ी, दिन, मास आदि पर्यायों को व्यवहार
काल कहते हैं। १८७. निश्चय व व्यवहार-काल में से वास्तविक द्रव्य कौन ?
निश्चय काल या कालाणु ही वास्तविक द्रव्य है। १८८. क्या व्यवहार काल भी द्रव्य है ?
नहीं, व्यवहार काल तो कल्पना है, क्योंकि सूर्य नेत्रपुट व घड़ी की गति व क्रिया रूप पर्यायों पर से दिन निमेष घण्टा मिनट आदि का व्यवहार मात्र किया जाता है । अथवा व्यवहार काल
द्रव्य नहीं पर्याय है, क्योंकि उत्पन्नध्वंसी है। १८६. घड़ी घन्टे आदि का निश्चय काल से क्या सम्बन्ध है ?
काल द्रव्य के निमित्त से सूर्य आदि में अथवा अन्य व्यवहारगत द्रव्यों में परिणमन होता है, जिसके कारण कि व्यवहार काल की कल्पना की जाती है । इस प्रकार क्योंकि निश्चय काल व्यवहारकाल के कारण का भी कारण सिद्ध होता है,
इसलिये व्यवहार काल उसकी पर्याय माना गया है । १९०. समय किसे कहते हैं ?
व्यवहारकाल के छोटे से छोटे भाग को समय कहते हैं। १९१. समय कैसे उत्पन्न होता है ?
एक पुद्गल परमाणु अति मन्द गति से एक आकाश प्रदेश पर से अनन्तरवर्ती दूसरे आकाश प्रदेश पर जितनी देर में जाये, वह एक समय है।