________________
( ६२ )
प्रश्न २५४ - " बाई ने रोटी बनाई "- इस पर व्यवहार कारक किस प्रकार घटित होते हैं
?
उत्तर - देखो, 'रोटी बनी' यह कार्य है और कार्य पर से छह प्रश्न उठते हैं । (१) रोटी किसने बनाई ? बाई ने । अत वाई कर्ता हुई (२) बाई ने क्या किया ? रोटी बनाई । अत रोटी कर्म हुआ (३) रोटी किस साधन के द्वारा बनी ? चकला बेलन के द्वारा वनी । अत' चकला बेलन करण हुआ । (४) रोटी किसके लिए बनी ? खाने वाले के लिए बनी । अत 'खाने वाला सम्प्रदान हुआ । (५) रोटी किसमे से बनी । ? थाली मे से बनी । अत 'थाली अपादान हुआ । (६) रोटी किसके आधार से बनी ? चूल्हा, तवे के आधार से बनी । चूल्हा, तवा अधिकरण हुआ ।
अत
देखो, इसमे बाई कर्ता, रोटी कर्म, चकला - बेलन करण, खाने वाले सम्प्रदान, थाली अपादान और चूल्हा तवा अधिकरण- इसमे सभी कारक भिन्न-भिन्न हैं । यह व्यवहार कारक असत्य हैं । यह मात्र उपचरित असदभूत व्यवहारनय से कहे जा सकते हैं ।
?
प्रश्न २५५ -- व्यवहार कारक को ही सत्य माने तो क्या होगा उत्तर – यह महा अहकाररूप अज्ञान अधकार है उसका सुलटना दुर्निवार है और उसे कभी धर्म की प्राप्ति नही होगी ।
प्रश्न २५६ - "बाई ने रोटी बनाई" इसमे त्रिकाली को अपेक्षा निश्चय कारक को लगाओ ?
छह
उत्तर - रोटी बनी - यह कार्य है । कार्य पर से छह प्रश्न उठते है । (१) रोटी किसने बनाई ? आटे ने बनाई । अत आटा कर्ता हुआ, (२) आटे ने क्या किया ? रोटी बनाई । अत. रोटी कर्म हुआ, (३) रोटी किस साधन से बनी ? आटे के साधन द्वारा । अत आटा करण हुआ, (४) रोटी किसके लिए बनी ? आटे के लिए । अत आटा सम्प्रदान हुआ; (५) रोटी किस मे से बनी ? अनन्तरपूर्व क्षणवर्ती पर्याय क्षणिक उपादान कारण लोई का अभाव करके आटे मे से बनी । अत आटा
1