________________
( ८६ ) डडा, हाथ आदि कार्य का सच्चा उपादानकारण नहीं है तो कसा 'कारण है और कैसा कारण नहीं है ?
उत्तर--अनन्तरपूर्व क्षणवर्ती पर्याय नौ नम्बर चाक, कीली, डडा, हाथ आदि कार्य का अभाव रूप कारण है व कालसूचक है परन्तु कार्य का जनक नही है।
प्रश्न ६६~-अनन्तरपूर्व क्षणवर्तीपर्याय नौ नम्बर क्षणिक उपादानकारण भी चाक, कीली, डंडा, हाथ आदि कार्य का सच्चा उपादानकारण नहीं है तो वास्तव मे चाक, कोली, डडा, हाथ आदि कार्य का सच्चा उपादानकारण कौन है ? - उत्तर-वास्तव मे उस समय पर्याय की योग्यता क्षणिक उपादान कारण ही चाक, कीली, डडा, हाथ आदि कार्य का सच्चा उपादान कारण है।
प्रश्न ७०-वास्तव में उस समय पर्याय की योग्यता क्षणिक उपादानकारण ही चाक, कीली, डंडा, हाथ आदि कार्य सच्चा उपादानकारण है। ऐसा मानने से क्या लाभ हुआ ?
उत्तर-(१) अनन्तरपूर्व क्षणवर्ती पर्याय नी नम्बर क्षणिक उपादान कारण की तरफ चाक, कीली, डडा, हाथ आदि कार्य के लिए देखना नहीं रहा । (२) एक मात्र चाक, कीली, डडा, हाथ आदि कार्य के लिए उस समय पर्याय की योग्यता क्षणिक उपादानकारण की तरफ देखना रहा । यह लाभ हुआ।
प्रश्न ७१–(१) वाक, कोली, उडा, हाथ आदि आहारवर्गणा के स्क त्रिकाली उपादानकारण और चाक, कीली, डंडा, हाथ आदि कार्य उपादेय। (२) अन्ततरपूर्व क्षणवर्ती पर्याय नौ नम्बर क्षणिक उपादानकारण और चाक, कोली, डडा, हाथ आदि कार्य उपादेय। (३) उस समय पर्याय की योग्यता चाक कोली डंडा, हाथ आदि कार्य क्षणिक उपादानकारण और चाक, कीली, डडा हाथ आदि कार्य -उपादेय । ऐसा शास्त्रो मे बताया। परन्तु इतना लम्बा-लम्बा झगडा