________________
( ७७ )
कारण भी घड़े का सच्चा उपादानकारण नहीं है । तो वास्तव में घड़े का सच्चा उपादानकारण कौन है ?
उत्तर - वास्तव मे उस समय पर्याय की योग्यता क्षणिक उपादान कारण ही घडे का सच्चा उपादान कारण है |
प्रश्न २६ - वास्तव में उस समय पर्याय को योग्यता क्षणिक उपादानकारण ही घड़े का सच्चा उपादानकारण है । ऐसा मानने से क्या लाभ हुआ ?
उत्तर- ( १ ) अनन्तरपूर्व क्षणवर्तीपर्याय पिण्ड क्षणिक उपादान कारण की तरफ घडे के लिए देखना नही रहा । (२) अब एकमात्र घडे के लिए उस समय पर्याय की योग्यता क्षणिक उपादानकारण की तरफ ही देखना रहा । यह लाभ हुआ ।
प्रश्न ३० - ( १ ) मिट्टी त्रिकाली उपादान कारण और घड़ा उपादेय । (२) अनन्तरपूर्व क्षणवर्तीपर्याय पिण्ड क्षणिक उपादानकारण और घड़ा उपादेय। (३) उस समय पर्याय की योग्यता घड़ा क्षणिक उपादानकारण और घड़ा उपादेय । ऐसा शास्त्रो मे बताया | परन्तु इतना लम्बा-लम्बा झगड़ा करने से क्या लाभ या ? कह देते कि कार्य उस समय पर्याय की योग्यता क्षणिक उपादान कारण से हीं होता है ।
उत्तर- ( १ ) निमित्त कारणो से पृथक करने की अपेक्षा से मिटटी त्रिकाली उपादन कारण को बताना आवश्यक था । (२) भूत ओय भविष्यत् पर्यायो से पृथक् करने की अपेक्षा से और अभावरूप कारण का ज्ञान कराने के लिए पिण्ड अनन्तर पूर्व क्षणवर्ती पर्याय क्षणिक उपादान कारण को बताना आवश्यक था । (३) अनन्तर पूर्व क्षणवर्ती पर्याय पिण्ड क्षणिक उपादानकारण से पृथक् करने की अपेक्षा से ओर कार्य के सच्चा कारण का ज्ञान कराने के लिए उस समय पर्याय योग्यता क्षणिक उपादान कारण को बताना आवश्यक थी ।