________________
श्रावक श्रेष्ठ श्री विमल प्रकाश जैन
श्रावक श्रेष्ठ श्री विमल प्रकाश जी जैन एस. एस. जैन सभा जालन्धर के लोकप्रिय प्रधान हैं। आपके पिता श्री मुन्नीलाल जी जैन स्यालकोट से विभाजन के पश्चात् जालन्धर आए और अपनी कर्मठता से यशस्वी समाजसेवी एवं उद्योगपति बनें 56 वर्षीय श्री विमल प्रकाश जैन भो एक उद्योगपति एवं समाजसेवी हैं। आपका प्रतिष्ठान आत्म एण्ड फैबी वाल्वस प्रा. लि. जालन्धर शहर का एक नामी गिरामी उद्योग है। जिसे पंजाब सरकार के गर्वनर जनरल श्री मल्होत्रा जी ने एक्सपोर्ट एवार्ड से सम्मानित किया है। आप अम्बिका बिल्डर्स जालन्धर में भी मैनेजिंग पार्टनर है।
आपकी सामाजिक गतिविधियों का विस्तार देशव्यापी है। गतवर्ष आपको अ. भा. श्वे. स्था. जैन कान्फ्रेंस ने "ज्ञान प्रकाश योजना" का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त करके आपकी स्वाध्याय प्रेमी रूचि को प्रतिष्ठा प्रदान की थी। आपके परिवार में आपके योग्य पुत्र श्री अमित जैन एवं पुत्रवधु श्रीमती प्रमिला जैन पौत्र श्री भाविक एवं तनिष जैन से समाज को बड़ी आशाएँ हैं ।
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org