Book Title: Jain Hiteshi 1914 Ank 01 02
Author(s): Nathuram Premi
Publisher: Jain Granthratna Karyalay

View full book text
Previous | Next

Page 7
________________ प्राचीन मैसूरकी एक झलक । के मामने उपस्थित है । बहुत से जैनग्रंथ और अन्य आवश्यक सामग्रियाँ नष्ट हो चुकी हैं । यदि अब भी जैनसमाज बची हुई सामग्रीकी रक्षा करना मीग्व जाय तो बहुत कुछ ऐतिहासिक साधन मिल सकते हैं । यदि जैन विद्वान् इसी बची खुची सामग्री-- ग्रंथ इत्यादि को लेकर परिश्रम करने लग जाय, तो जैन-इतिहासके बहुत में अंगोंकी पूर्ति हो जाय । देखना है कि जैनसमाज इस बातको कव समझता है ! परन्तु याद रहे कि इन वचेवचे साधनोंको भी समाज ग्वा बटा. तो इसका भयंकर परिणाम यह होगा कि जैनसमाजका भी मंमारके इतिहासमें केवल नामही नाम रह जायगा । मैकड़ों ग्रंथरत्न---जो हमारे प्राचीन गौरवके आधार थे-सदैवके लिए खो गये । कभी कभी हमारी सरकारकी कृपासे हमें अपने प्राचीन गौरवकी एकाध झलक दिखाई दे जाती है; उस समय हमको पता लगता है कि जैनसमाजकी स्थिति प्राचीन कालम अब जैसी नयी ! यदि मरकारकी हमारे ऊपर यह कृपा न होती. तो हमको इतना भी पता लगना कठिन था। ___ पाठको, आज आपको उस क्षेत्रके प्राचीन गौरवका कुछ दर्शन कराया जाता है जहाँ पर अब मैसूरराज्य विद्यमान है-जहाँ पर जैनवद्री और मूडबद्री नामक जैनियोंके अतिशय तीर्थ मौजूद हैं। इस मंत्रधम पहले बहुतसे अन्वेषण हो चुके हैं। यदि उन सबको लिखा जाय तो एक मोटी पुस्तक बन जाय । यहाँ पर हमारा अभिप्राय केवल कुछ नई बातें प्रकट करनेका है. जो हालमें ही मालूम हुई हैं । इनके साथ ही अन्य मनोज्ञ बातोंका भी उल्लेख किया जाय : यदि जैनसमाजमें कुछ भी उत्साहका संचार हुआ Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 ... 144