Book Title: Jain Bal Bodhak 04
Author(s): Bharatiya Jain Siddhant Prakashini Sanstha
Publisher: Bharatiya Jain Siddhant Prakashini Sanstha

View full book text
Previous | Next

Page 12
________________ जैनवालवोथक भव तन भोग रोग लखि त्यागे, मोह मल्लको मार भगाया। याते ही क्या अनुपम आनंद, उर न समाकर तनपर छाया । कब ऐसा वह शुभ दिन आवे, अमर निरंतर जब निज ध्यावे । सुनि व्रत धरकरि कर्म खपावे,शिव रमनीको फिर जा पावै ॥३॥ ७० ज्ञानानंदजीकृत शारदास्तवन । केवलिकन्ये वाङ्मय गंगे, जगदंवे अघनाश हमारे । सत्यस्वरूपे मंगलरूपे, मन मंदिर में तिष्ठ हमारे ॥ जंवू स्वामी गौतम गणधर, हुए सुधर्मा पुत्र तुम्हारे । जगते स्वयं पार है फरके दे उपदेश बहुत जन तारे ॥ १ ॥ कुंद कुंद अकलंक देव अरु, विद्यानन्द आदि मुनि सारे । तव कुल-कुमुद चंद्रमा ये शुभ, शिक्षामृत दे स्वर्ग सिधारे। तूने उत्तम तत्व प्रकाशे, जगके भ्रम सब तय कर ढारे। तेरी ज्योति निरख लज्जावश, रविशशि छिपते नित्य विचारे । भवभयपीडित व्यथितचित्तजन, जवजो आये सरन तिहारे। छिन भरमें उनके तब तुमने, करुनाकरि सव संकट टारे ॥ जब तक विषयकपाय नशै नहि, कर्म शत्रु नहिं जांय निवारे । तव तक ज्ञानानंद रहै नित, सब जीवनत समता धारे ॥३॥ दर्शन दशक । छप्पय । देखे श्री जिनराज आज सव विघ्न विलाये। देखे श्री जिनराज, आज सब मंगल आये ।।

Loading...

Page Navigation
1 ... 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 ... 375