Book Title: Dharmshastra ka Itihas Part 3
Author(s): Pandurang V Kane
Publisher: Hindi Bhavan Lakhnou

View full book text
Previous | Next

Page 606
________________ धर्मशास्त्रीय प्रन्यसूची वर्ष भास्कर - शम्भुनाथ सिद्धान्तवागीश द्वारा राजा धर्म- वाग्भटस्मृतिसंग्रह - अपरार्क द्वारा व० । देव की आज्ञा से प्रणीत । वसन्तराजीय-- ( उर्फ शकुनार्णव) शिवराज के पुत्र एवं विजयराज के भाई वसन्तराज भट्ट द्वारा मिथिला के राजा चन्द्रदेव की आज्ञा से प्रणीत । बल्लालसेन के अद्भुतसागर एवं शूलपाणि के दुर्गोत्सव द्वारा उल्लिति । ११५० ई० के पूर्व । टी० अकबर के शासनकाल में भानुचन्द्रगणि द्वारा । वसिष्ठकल्प | वसिष्ठ मंसूत्र - दे० प्रक० ९ । बनारस सं० सी० द्वारा, जीवानन्द (भाग २, पृ० ४५६-४९६ ) एवं आनन्दाश्रम ( पृ० १८७-२३१) द्वारा प्रका० । टी० यज्ञस्वामी द्वारा । बौधायनसूत्र की गोविन्दस्वामिटोका में व० । वसिष्ठसंहिता - ( या महासंहिता) शान्ति, जप, होम, बलिदान एवं नक्षत्र, वार आदि ज्योतिषसम्बन्धी विषयों पर ४५ अध्यायों में । अलवर (उद्धरण ५८२ ) । वसिष्ठस्मृति--- १० अध्यायों एवं लग० ११०० श्लोकों में। वैष्णव ब्राह्मणों के संस्कारों, स्त्रीधर्म, विष्ण्वाराधन, श्राद्ध, आशौच, विष्णुमूर्तिप्रतिष्ठा पर । इण्डि ० आ० (जिल्द ३, पृ० ३९२, सं० १३३९ ) । बड़ौदा (सं० १८८५; पाण्डु० की तिथि शक १५६४ है । वसिष्ठस्मृति-- ( या वासिष्ठी) टी० वासिष्ठभाष्य, वेदमिश्र द्वारा । राम ने वसिष्ठ से अपने वनवास का कारण पूछा है। ग्रहों की शान्ति, लक्षहोम, कोटिहोम पर। यह वसिष्ठ द्वारा माध्यन्दिनी शाखा पर आधारित है । ड० का ० (पाण्डु ० सं० २४५, १८७९-८० ई० ) ; बड़ोदा (सं० १४१२, संवत् १५६५, १५०८९ ई० ) । टीका में केवल श्लोकों के प्रतीक दिये गये हैं। इसमें आया है कि वसिष्ठ द्वारा नारद एवं अन्य लोगों को लक्षहोम सिखाया गया था । वसिष्ठहोमपद्धति । वाक्यतत्त्व --- सिद्धान्तपंचानन कृत । धार्मिक कृत्यों के उपयुक्त कालों पर । द्वैततत्त्व का एक भाग । वाक्यमीमांसा - नृसिंहप्रसाद में घ० । वाक्परत्नावलि - गदाधर के कालसार में ब० । Jain Education International १५९९ वाग्वतीतीर्थयात्राप्रकाश - रामभद्र के पुत्र गौरीदत्त द्वारा । वातव्याधिकर्मप्रकाश । वावभयङ्कर - विज्ञानेश्वर के एक अनुयायी द्वारा, वीरमित्रोदय के मतानुसार। दे० प्र० ७० । कल्पतरु द्वारा व० । १०८०-११२५ ई० के मध्य में । वाधूलवृत्तिरहस्य -- ( या वाधू लगू ह्यागमवृत्ति रहस्य ) सगमग्रामवासी मिश्र द्वारा। ऋणत्रयापाकरण, ब्रह्मचर्य, संस्कार, आह्निक, श्राद्ध एवं स्त्रीधर्म पर । वापीकूपतडागादिपद्धति । वाप्युत्सर्ग । वारव्रतनिर्णय । वाराणसीवर्पण - राघव के पुत्र सुन्दर द्वारा । वामनकारिका - श्लोकों में एक विशाल ग्रन्थ । मुख्यतः खादिरगृह्य पर आधृत वामनपद्धति - श्राद्धसौख्य ( टोडरानन्द) में व० । वाराहगृह्य - गायकवाड़ सी० में २१ खण्डों में प्रका० । जातकर्म, नामकरण से पुसवन तक के संस्कारों एवं वैश्वदेव एवं पाकयज्ञ पर । वार्तिकसार टेकचन्द्र के पुत्र यतीश द्वारा । १७८५ ई० में लिखित । वार्षिककृत्यनिर्णय | वासकर्मप्रकाश । वासिष्ठलघुकारिका । वासन्तीविवेकशूलपाणि द्वारा दे० प्रक० ९५ । वासिष्ठीशान्ति - विश्वनाथ के पुत्र महानन्द द्वारा ( उन्होंने संशोधित किया या पुनः लिखा ) । बीकानेर ( पृ० ४९० ) । वासुदेवी - ( या प्रयोगरत्नमाला) बम्बई (१८८४ ई०) में प्रका० । हेमाद्रि, कृत्यरत्नाकर, त्रिविक्रम, रूपनारायण, नि० सि० के उद्धरण आये हैं, अतः १६२० ई० के उपरान्त । मूर्तिनिर्माणप्रकार, मण्डप - प्रकार, विष्णुप्रतिष्ठा, जलाधिवास, शान्तिहोम • प्रयोग, नूतनपिण्डिका स्थापन, जीर्ण पिण्डिकायां देवस्थापनप्रयोग का वर्णन है । For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 604 605 606 607 608 609 610 611 612 613 614 615 616 617 618 619 620 621 622 623 624 625 626 627 628 629 630 631 632 633 634 635 636 637 638 639 640 641 642 643 644 645 646 647 648 649 650 651 652