________________
३३७
सांपरिक दशा का कथन है कि कदाचित् कुषण वंश के राजा कैडझाइसिज द्वितीय ने अपने कुछ दूत रोम सम्राट के पास अपनी पश्चिमोचर भारत की विजय की खबर देने के लिये भेजे थे * । कैडफाइसिज द्वितीय पहला राजा है, जिसने सोने के सिक्के बनवाये थे । उसके पहले के जितने सिक्के मिले हैं, वे सब प्रायः चाँदी या ताँबे के हैं । पर कैडफाइसिज द्वितीय के समय से बाद के सोने के सिके बहुतायत से मिलते हैं। इसका कारण यही है कि उस समय हिन्दुस्तान का रेशम आदि बहुत सा सौदागरी माल रोम को जाता था और उसके बदले में वहाँ से बहुत सा सोना आता था।
इन सब बातों से पता लगता है कि उस समय देश धन से भरा पूरा था। लोग दरिद्रता से रक्षित थे और लक्ष्मी देवी की कृपा से उन्हें किसी प्रकार का कष्ट न था। उस समय की सांपत्तिक दशा के बारे में इससे अधिक और कोई बात उल्लेख्य नहीं है।
*V. Smith's Early of lydla. p. 239. Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com