Book Title: Apath ka Path
Author(s): Mahapragna Acharya
Publisher: Jain Vishva Bharati

Previous | Next

Page 24
________________ चक्षुष्मान् ! पूर्व और अपर—यह काल का चक्र है । अपर में जीने वाले कुछ लोग पूर्व या अतीत की स्मृति नहीं करते । उन्हें पता नहीं होता —अतीत कैसा था ? भविष्य कैसा होगा ? भाग्य की कुश्री कुछ लोग मानते हैं— जैसा अतीत था वैसा ही भविष्य होगा । यह अपरिवर्तनवादी दृष्टिकोण है । महावीर ने पुरुषार्थ के द्वारा परिवर्तन का प्रतिपादन किया । उनका साधना सूत्र था - स्मृति और कल्पना को अधिक महत्त्व मत दो, उन्हें सब कुछ मत मानो । वर्तमान की अनुपश्यना करो । जो तथागत होते हैं, वे अतीत और भविष्य को छोड़कर वर्तमान का जीवन जीते हैं । नियामक वर्तमान है। वर्तमान क्षण अतीत का परिष्कार कर सकता है, भविष्य को नया रूप दे सकता है । जो कर्म किया हुआ है, वह वैसा ही फल देगा, यह प्रतिपादन सापेक्ष है। यदि पुरुषार्थ के द्वारा बदला नहीं जाता है तो कर्म के अनुरूप विपाक होगा । पुरुषार्थ हमारे भाग्य की कुंजी है। वह कृत को भी बदल सकता है । साधना का यह शिखर सूत्र है 1 अवरेण पुव्वं ण सरंति एगे, किमस्सतीतं किं वागमिस्सं ? भासंति एगे इह माणवा उ, जमस्सतीतं जं आगमिस्सं ॥ णातीतमहं न य आगमिस्सं, अट्टं नियच्छंति तहागया उ । विधूतकप्पे एयाणुपस्सी, णिज्झोसइत्ता खवगे महेसी ॥ 1 जून, 1994 अध्यात्म साधना केन्द्र, नई दिल्ली अपथ का पथ Jain Education International For Private & Personal Use Only so 23 www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66