Book Title: Apath ka Path
Author(s): Mahapragna Acharya
Publisher: Jain Vishva Bharati

Previous | Next

Page 60
________________ मानवीय स्वभाव चक्षुष्मान् ! कामना और प्राणी- दोनों में घनिष्ट संबंध है। प्राणी हो और कामना न हो, यह कब संभव है ? धर्म के उपदेष्टा उपदेश देते रहते हैं-'कामना का परित्याग करो।' बहुत कम सार्थक हो रहा है यह उपदेश । कामना का चीर बढ़ता ही चला जा रहा है। ऐसा क्यों होता है ? उसका सूत्र प्रस्तुत सूत्र में है, जिसमें कोई उपदेश नहीं है, केवल मानवीय स्वभाव का चित्रण है। यदि बदलना है तो पहले सचाई को स्वीकार करो । महावार की वाणी में सत्य की स्वीकृति स्पष्ट है __कामकामी खलु अयं पुरिसे। यह पुरुष काम-कामी है—मनोज्ञ शब्द और रूप की कामना करने वाला है। 1 सितम्बर, 1997 तेरापंथ भवन गंगाशहर अपथ का पथ 59 Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 58 59 60 61 62 63 64 65 66