________________
तू कौन है, तू कौन ?
यह उठती पुकार : 'तू कौन है, तू कौन ? चैतन्य की फुहार ! क्यों मौन है तू मौन ?' यह उठती पुकार ... १
ये चहचहाती चिड़ियाँ, सहमी हुईं दिशाएँ, पेड़ों की गहरी छाया, चट्टान और शिलाएँ - सब पूछते हैं मुझ को: • तू कौन है, तू कौन?'
२ यह
रवि की रजत - सी किरणें, ये झूमती हवाएँ, इठलाते हुए बादल, ये मस्त - सी फिजाएँ,
अनंत की अनुगूंज