________________
गांधी शताब्दी के अवसर पर गांधी को हत्यारा सिद्ध करने को प्रवृत्त आचार्य रजनीश को समर्पित
'गांधी हत्यारा था' [?]
यह अभियोग लगाकर कि :
'गांधी हत्यारा था भारत की आत्मा का' एक पागल ने हत्या कर दी थी गांधी की, पच्चीस साल पहले ।
फिर वही अभियोग लगाकर कि : 'गांधी हत्यारा था भारत की आत्मा का '
*
तुला हुआ है एक दूसरा पागल
फिर गांधी की आत्मा की हत्या करने । और तब प्रश्न उठता है :
क्या अभी भी शेष है गांधी के प्रति यह रोष ? और प्रतिशोध भरा उन्मत्त आक्रोश ? आखिर क्यों ? क्या उसने बिगाड़ा था ?
क्या गांधी एक हत्यारा था,
सचमुच एक हत्यारा था ? शायद,
२९
...
आचार्य रजनीश
अनंत की अनुगूँज