Book Title: Vimalnath Puran
Author(s): 
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 344
________________ रुपन सप्तपः ख्यातं पविघ्ने शक्तिमनुभवेत् ॥ २२०॥ अनित्यं दृश्यते सर्व धनधान्यादिकं भनेँ । पितृपुत्रकुटुम्पानां नित्यत्वं नैव दृश्यते ॥ २२११ चक्रवर्त्यादयो भूपाः पट् खण्डधराधिनः । मृतास्ते कालसर्पेण दष्टा देवनमस्कृताः ||२२२|| देवार्थखण्डभूभूषा दृश्यार्थी पन्नगेशिनः । भूधरा भूरुहस्तारा महादैत्याः सुराधिपाः । इष्टानिष्टानि वस्तूनि पुद्गलाः पापकारिणः । सर्वे फालेन नश्यति नास्ति कालप्रतिकि या || २२४ ॥ संसारकनिने ओववृत कालपीलुभित् । अस्येष कोपतः श्वेतः कस्तं शक्रोति रक्षितुं ॥ २२५ ॥ पिता पुत्र सविती च पुनश्च पितरावपि । अन्त रक्षितु काल गृह्यमाणमये मनः ॥ २२६ ॥ असारेऽत्र भवे श्वेतः ! कः कस्यापि न विद्यते । स्वार्थ भूतं कुटुम्ब आदि पदार्थोंमें भी कोई अविनाशी नहीं दीख पड़ता ॥ २२० ॥ छह खडके स्वामी अनेक देवोंसे सेवित चक्रवर्ती आदि राजा भी कालरूपी सर्पके द्वारा इसे जानेके कारण मृत्युके मुखमें प्रविष्ट होगये हैं ||२२१॥ देव, आर्यखण्डकी पृथ्वीके स्वामी, दृष्टि गोचर उत्तमोत्तम पदार्थ, धरणेंद्र पर्वत, वृक्ष तारा ग्रह दैत्य देवेंन्द्र इष्ट और अनिष्ट रूप चीजें और पापके कारण पुदगल सभी कालके द्वारा नष्ट हो जाते हैं | कालका प्रतीकार किसीके पास नहीं - उसे कोई वश नहीं कर सकता ॥ २२२–२२३ ॥ इस प्रकार संसार में समस्त पदार्थ अनित्य हैं इस संसार रूपी वनमें जीव रूपी arat कालरूपी सिंह नियमसे खाता ही है । जिस समय इस जीव पर कालरूपी सिंह कुपित हो जाता है उस समय इसकी कोई भी उससे रक्षा नहीं कर सकता ॥ २२३ ॥ विशेष क्या ! रे मन ! इस संसार में जिस समय इस जीवको कालरूपी सिंह जिकड़कर पकड़ लेता है उस समय पिता और माता, पुत्र की रक्षा नहीं कर सकते एवं पुत्र, पिता माताको नही बचा सकता ॥ २२४-२२५ ॥ इस प्रकार इस जीवका संसार में कोई अपना नहीं है। इस संसारमें कोई किसीका नहीं है समस्त जगत मतलबी है स्वार्थ रहने पर एक दूसरेको चाहता है ॥ २२६ ॥ इस प्रकार संसार बड़ा ही स्वार्थी है। निश्चय नयसे यह जीव नित्य है । सिद्ध बुद्ध और निरंजन है। किसीके द्वारा वेदा DERERAK

Loading...

Page Navigation
1 ... 342 343 344 345 346 347 348 349 350 351 352 353 354 355 356 357 358 359 360 361 362 363 364 365 366 367 368 369 370 371 372 373 374 375 376 377 378 379 380 381 382 383 384 385 386 387 388 389 390 391 392 393 394