Book Title: Upasya Pade Upadeyta
Author(s): Pratap J Tolia
Publisher: Jina Bharati

View full book text
Previous | Next

Page 12
________________ सम्पादकीय श्रीमद् राजचन्द्रजी की महाविदेही दशा (उपास्यपदे उपादेयता ) ‘अनन्य आत्मशरणप्रदा सद्गुरुराज विदेह । पराभक्तिवश चरण में, धरूं आत्मबलि एह ।।' (यो.यु. श्री सहजानन्दघनजी) प्राक्कथन 'तनु रहते जिनकी दशा, वर्त्ते देहातीत । उन ज्ञानी के चरण में, हो वंदन अगणित - अनगिनत ।। ' (सप्तभाषी आत्मसिद्धि - 142 ) युगदृष्टा ज्ञानावतार परमकृपालुदेव श्रीमद् राजचन्द्रजी की इस कलिकाल के कल्पतरुवत् जो परमज्ञानमय देहातीत महाविदेही दशा रही है उसे हम सब, उनके उपासक भी, क्या जानें ? हम तो ठहरे अज्ञानी व जड़बुद्धि ! क्रिया जड़ और शुष्कज्ञानी । उस अद्भुत, अपूर्व, अनुभव - दशा को तो वैसे ही स्वानुभवदशायुक्त आत्मानुभवी सत्पुरुष ही जान सकते हैं। ऐसे स्वानुभूतिपूर्ण दृष्टापुरुष थे श्रीमद्जीवत् ही देहातीत आत्मदशा 2

Loading...

Page Navigation
1 ... 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64