Book Title: Praudh Prakrit Rachna Saurabh Part 1
Author(s): Kamalchand Sogani
Publisher: Apbhramsa Sahitya Academy

View full book text
Previous | Next

Page 10
________________ पाठ 1 संज्ञा, सर्वनाम, संख्यावाची शब्द - सूत्र - विवेचन भूमिका हेमचन्द्राचार्य ने प्राकृत की व्याकरण लिखी । उन्होंने इसकी रचना संस्कृत भाषा के माध्यम से की। प्राकृत व्याकरण को समझाने के लिए संस्कृत - व्याकरण की पद्धति के अनुरूप संस्कृत भाषा में सूत्र लिखे गये । किन्तु सूत्रों का आधार संस्कृत भाषा होने के कारण यह नहीं समझा जाना चाहिए कि प्राकृत व्याकरण को समझने के लिए संस्कृत के विशिष्ट ज्ञान की प्रावश्यकता है । संस्कृत के बहुत ही सामान्यज्ञान से सूत्र समझे जा सकते हैं । हिन्दी, अंग्रेजी आदि किसी भी भाषा का व्याकरणात्मक ज्ञान भी प्राकृत - व्याकरण को समझने में सहायक हो सकता है । अगले पृष्ठों में हम प्राकृत - व्याकरण के संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया आदि के सूत्रों का विवेचन प्रस्तुत कर रहे हैं। सूत्रों को समझने के लिए स्वरसन्धि, व्यंजनसन्धि तथा विसर्गसन्धि के सामान्य ज्ञान की श्रावश्यकता है* । साथ ही संस्कृत-प्रत्ययसंकेतों का ज्ञान भी होना चाहिए तथा उनके विभिन्न विभक्तियों में रूप समझे जाने चाहिए । प्राकृत में केवल दो ही वचन होते हैं – एकवचन तथा बहुवचन | अतः दो ही वचनों के संस्कृत - प्रत्यय - संकेतों को समझना आवश्यक है । ये प्रत्यय - संकेत निम्न प्रकार हैं विभक्ति प्रथमा द्वितीया तृतीया चतुर्थी पंचमी एकवचन के प्रत्यय सि प्रोढ प्राकृत रचना सौरभ ] Jain Education International अम् टा 6, ल षष्ठी सप्तमी * सन्धि के नियमों के लिए परिशिष्ट देखें । ङसि ङस् ङि For Private & Personal Use Only बहुवचन के प्रत्यय जस् शस् मिस् भ्यस् भ्यस् ग्राम् सुप् [ 1 www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 ... 248