________________
[२०]
और यहां स्थिरता करके भव्य जीवों का उपकार करो । इससे २०२० का चौमासा इन्दौर में ही हुआ और परम पू. गणिवर्य लब्धिसागरजी म. सा. परम पू. सूर्योदयसोगरजी म. सा. परम पू. त्रैलोक्यसागरजी म. सा. वगैरा ६ ठाणा का संघ की आग्रह भरी विनंती से आप साहेब का चौमासा इन्दौर में हुआ । नवीन साध्वी १७ ठाणा के उत्तराध्यन आचारंग का जोग करना था । आप साहेब से विनंती कि सब साध्वीयों को बड़ा जोग करावो । पू. विर्य ने विनंती स्वीकार करी और दोनों योग आनन्द पूर्वक सर्व साध्वियों को आराधन करवाये और योग के कारण यहाँ पर प साहेबजी की निश्रा में २२ ठाणा ने चौमासा किया । श्री संघ ने उत्साह पूर्वक जोग वाली 1 साध्वयों की विनय भक्ति करी ।
हाल में आपश्री की शिष्या प्रशिष्या लगभग ५० ठाणा आपकी आज्ञा प्रमाणे मालवा विगैरे ३० छोटे बड़े गांवों में विहार करते हुए और चौमासा करके भव्य जीवों को धर्म मार्ग पर ला रहे हैं ।
* शिवमस्तु सर्व जगतः *
लेखक शिष्या प्रशिष्या
॥ जीवन चरित्र समाप्तम् ॥
6969 E