________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
(१५)
दीनता दिखाते हुए मुनिराजके पैरोंमें पड़े और अपने अपराधी क्षमा मांगने लगे, आगेको ऐसा न होगा इत्यादि अनेक मिन्नतें कीं। इतनेमें मुनिश्री भी “नमो अरिहंताणं"कहकर ध्यान मुक्त हुए। ___ इधर उस देवताने एक लड़केके शरीर में प्रवेश करके कहा सुनो-इन दुष्टोंकी दुष्टता तर्फ देखनेसे तो मन यही चाहता है कि इनकी दया न की जावे, इनकी तमाम जिंदगी ऐसे ही दुःखमें निकलने देवें, परंतु तुम्हारी करुणासे कहा जाता है कि, इन्होंने हमारे अतिथि हमारे पूज्य हमारे ही नहीं बल्कि संसारभरके पूज्यको इन नादानोंने नाहक सताया । साधुमहात्मा जो दुनियाका भला करनेमें कटिबद्ध हैं, जिनके विषयमें निःसंदेह कहा जाता है कि" सरवर-तरुवर-संतजन चौथा वरसे मेह। परमारथके कारणे चारों धरे सनेह " ॥१॥
For Private And Personal Use Only