________________
२३
सुन सुनरी वहना विधा परम सुखकार 1 हां हां विद्या सांची हमारी हितकार ॥१॥ सुन मुनरी बहना विद्या है नारी का सिंगार । हां होरी विद्या बिना पशू सम नार ||२|| सुन सुनरी बहना विद्या है जग में धन सार | हां होरी या को लेवें ना चोर चकार ॥३॥ सुन सुनरी विद्या सबका करे उपकार हां हां या से राजा भी करे सत्कार ||४||
t
है न्यानत कैसी दानी हमारी सरकार । हां हॉरी फीना घर घर में विद्या परवार ||५||
२५
(राग) क़वाली (ताल) कहरवा (चान) कत्ल मत करनी मुझे तेग़ो तबर से देखना ॥
(राम का रण भूमि में रावण को समझाना)
सुन अरे रावण कई मैं बात निज मन की तुझे / फेरदे सीता सती ख्वाहिश नहीं धन की मुझे ||१||
गर करे कोई बुराई में बुरा मानू नहीं । और का गुण भी लगती है बात गुण की सुभे ॥ २॥