Book Title: Jain Bhajan Ratnavali
Author(s): Nyamatsinh Jaini
Publisher: Nyamatsinh Jaini

View full book text
Previous | Next

Page 30
________________ (राग) कवाली (ताल) कहरवा (चाल) करल मत करना मुझे तेगो नबर से देखना ॥ मय कशी में देखलो यारो मज़ा कुछ भी नहीं । खुद व खुद बेखुद बनें लेकिन मजा कुछ भी नहीं ॥१॥ सारा घर का मालो जर बोतल के रस्ते खोदिया ! मुफ्त में इज्जत गई पाया मज़ा कुछ भी नहीं ॥२॥ जब नशा उतरी तो हालस और अवतर होगई । सासी वोतल देखकर बोले मजा कुछ भी नहीं ॥३॥ रात दिन नारी बेचारी जान को रोया करे । ' ऐसी मय रूवारी पे लानत है मज़ा कुछ भी नहीं ॥४॥ पायमत इस मय की उम्फत का नतीज़ा देख लो। बस खरावी के सिवा इसमें मज़ा कुछ भी नहीं । ५॥ (राग) रसिया (ताल) कहरवा (चाल) काँटा लागोरे देवरिया मोसे संग चलो ना जाय ॥ देखो देखोरे चेतनपा तेरे संग चले ना कोय । संग चले ना कोय ॥ नाती साथी परियन लोय ॥टेक॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65