________________
जैन आगम प्राणी कोश
कीव [a] प्रश्नव्या. 1/9 119THE Kiwi - किवी, कीव
आकार - 30-45 से.मी. लम्बा मुर्गे के बच्चे के
समान ।
लक्षण - अति मुलायम बालों में इसके डैने (उड़ने वाले पंख) छिपे रहते हैं। चोंच लम्बी तथा चोंच के अंतिम सिरे पर नथुने होते हैं। डैने छोटे होने के कारण यह उड़ नहीं सकता ।
विवरण - वर्तमान में किवी न्यूजीलैंड के उत्तर दक्षिण तथा स्टिवर्ट (Stewart) द्वीपों में एवं दक्षिणी द्वीप के पश्चिमी क्षेत्रों में विशेष रूप से पाए जाते हैं । किवी जंगलों में रहता है और दिन में बाहर नहीं निकलता लेकिन रात्रि के समय भोजन की तलाश में इधर-उधर घूमता नजर आता है, शत्रु को देखकर बहुत तेजी से भागता है और सीटी की भांति आवाज निकालता है इसका मुख्य भोजन कीड़े-मकोड़े, मिट्टी में पाए जाने वाले जीव तथा सरस फल हैं।
।
[विशेष विवरण के लिए द्रष्टव्य - Nature, विश्व के विचित्र जीव जंतु, Incyclopedia in colour
T TO FIS-TUTST
कुंकुण [कुंकुण] प्रज्ञा. 1/ 51 उत्त. 36/146 A kind of flea-पिस्सू की एक जाति, कुंकु । देखें - पिसुय
कुंच, कोंच [क्रौंच] ठा. 7/41/2 सम.प्र. 241 भग.
9/149 ज्ञाता. 1/5/3 प्रश्नव्या. 1/9
Demoiselle-crane-कुंज, कुंच, कुरर, खर, क्रौंच,
कर्करा ।
अह कुसुम संभवे काले, कोइला पंचमं सरं ।
छटुं च सारसा कुंचा सायं सत्तमं गओ । [ठाणं 7/41] देखें- कुरर
कुंजर [कुंजर] आ.चू. 15/28 सू. 2/2/64 भग. 11/138
Elephant-हाथी ।
आकार - लगभग 10 फीट ऊंचा तथा 5-6 टन वजन का विशाल प्राणी ।
Jain Education International
25
लक्षण - शरीर का रंग काला कत्थई । मुख के पास दो लम्बें दांत एवं आगे लटकती हुई लम्बी सूंड । सूंड के अंत में एक या दो खंड होते हैं। जिनका प्रयोग वह अत्यंत कुशलतापूर्वक कर सकता । सूंड का खंड अत्यन्त संवदेनशील एवं गंधग्राही होता है। विवरण- भारत और अफ्रीका में पाए जाने वाला यह प्राणी अपने सूंड को आगे-पीछे, ऊपर-नीचे सभी दिशाओं में घुमा सकता है। सूंड को हाथी पांचवें हाथ-पैर की भांति काम में लेता जिसके द्वारा 400-500 K.M. (किलोग्राम) बोझ उठा सकता है यह एक पूर्ण शाकाहारी जीव है।
।
सूंड से भारी लट्ठा उठाकर हाथी अपने दांतों पर ठीक स्थिति में रख लेता है और सूंड से उसे उस स्थान पर पकड़े रहता है। हाथी की प्राण शक्ति इतनी तीव्र होती है कि वह आसपास के स्थान की गतिविधियां जान लेता है । मदोन्मत्त हाथी मनुष्य आदि के लिए बहुत खतरनाक होता है। वह मनुष्य आदि को आकाश में काफी ऊंचाई तक उछालकर मार देता है। हाथी के बच्चों के दांत नहीं होते। 4-5 वर्ष के हाथी के दांत आने प्रारम्भ हो जाते हैं।
कुंथु [कुंथु] प्रज्ञा. 1/50 उत्त. 36/137 Very Very Small Insect-कुंथु । आकार - अति सूक्ष्म कीट ।
लक्षण - सामान्य आंखों से दृष्टिगोचर न होने वाला । [विशेष विवरण के लिए द्रष्टव्य-जीव विचार प्रकरण]
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org