________________
90
सामलेर [शाबलेय] पर्युषण कल्प. 544
Calf of a spotted cow-चित्तकबरी गाय का बछड़ा ।
देखें - गाव (गाय)
सारंग [सारंग] प्रश्नव्या. 10/16, प्रज्ञा. 1/ 51 जम्बू. 3/3 #5 5345513 Koel, Crow-Pheasant or Coucal-कोयल, महुका । देखें-पुंसकोइला
सारंग [सारंग] प्रश्नव्या. 10/16, प्रज्ञा. 1/57 जम्बू. 3/3
Elephant-हाथी
देखें- कुंजर (हाथी)
सारंग [सारंग] प्रश्नव्या. 10/16, प्रज्ञा. 1/51, जम्बू. देखें - सीह (सिंह)
3/3
सारंग [सारंग] प्रश्नव्या. 10/16, प्रज्ञा. 1/51 जम्बू.
3/3
A Spotted Deer - चितकबरा हिरण । आकार - बारहसींगा हिरण की भांति । लक्षण - शरीर का रंग भूरा-पीला चितकबरा होता है । कई हिरणों का
शरीर सुनहरा भी
होता है । सिर पर 2 से 8-10
तक श्रृंगशाखाएं होती
हैं ।
विवरण- इनकी
अनेक प्रजातियां
पाई जाती हैं जैसे थामिन,
हांगुल, कस्तूरी
मृग आदि । थामिन हिरण की खाल खुरदरी और पतली
Jain Education International
|
होती है। इसके सींग विशेष प्रकार के लगभग गोलाकार होते हैं ।
हांगुल हिरण के शरीर का रंग हलका या गहरा भूरा और पूंछ के पास नितंब पर सफेद धब्बा होता है। इनके शरीर के दोनों ओर का तथा पैरों का रंग पीलापन लिए होता है। सिर पर कई कांटेनुमा सींग होते हैं। प्रत्येक सींग की 5 से 10 तक श्रृंग शाखाएं होती है । कस्तूरी मृग के शरीर का रंग लाल भूरा या सुनहरा लाल होता है । इनके सींग नहीं होते किन्तु एक जोड़ी मुड़े हुए दांत होते हैं। इनकी नाभि में कस्तूरी की गोलाकार ग्रंथि होती है।
[विशेष विवरण के लिए द्रष्टव्य - K. N. dave पृ. 132]
जैन आगम प्राणी कोश
सारंग [सारंग] प्रश्नव्या. 10/ 16, प्रज्ञा. 1/51, जम्बू.
3/3
Small green billed Malkoha - पपीहा, चातक,
कपरा ।
आकार - कबूतर के तुल्य ।
लक्षण - शरीर का रंग ऊपर से ग्रे तथा नीचे से सफेद होता है, जिस पर भूरी धारियां होती हैं। चोंच गहरी हरी तथा आंख के गिर्द साफ नीली चकत्ती युक्त एवं पूंछ लम्बी होती है ।
विवरण- विशेष रूप से भारत में पाया जाने वाला यह पक्षी कोयल की भांति चतुर एवं धोखा देने में दक्ष होता है। मादा पपीहा अपना अंडा बैब्लर के घोंसले में देती है ।
उड़ते समय या बैठा हुआ यह बड़ी तेज आवाज में पांच-छः बार ब्रेन फीवर ब्रेन फीवर बोलता है ।
सारंग [सारंग] प्रश्नव्या. 10/16, प्रज्ञा. 1/5, जम्बू.
3/3
Common Peafowl-मयूर देखें-ढेलियालग
सारंग [सारंग] प्रश्नव्या. 10/16, प्रज्ञा. 1/ 51 जम्बू.
3/3
Flamingo - राजहंस, वोगहंस । द्रष्टव्य- राजहंस
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org