________________
94
विवरण - भारत (विशेष रूप से गुजरात के गीर वनों में) और अफ्रीका के जंगलों में इनकी कई प्रजातियां पाई जाती हैं। यह रात्रिचर शिकारी है और घने जंगलों में रहना पसंद करता है। यह एक सामाजिक प्राणी भी है इसलिए अपने परिवार के साथ रहता है। इसके परिवार में 2-4 कम उम्र के सिंह, कई सिंहनियां व सिंह - शावक होते हैं । यह सारा परिवार 24 घंटे में से 18 घंटे अक्सर सोते ऊंघते गुजार देता है। शिकार का दायित्य प्रायः सिंहनियों पर ही होता है और नर शिकार के बाद समूह में सम्मिलित हो जाते हैं। यह 80k.m. प्रति घंटे की रफ्तार से अपने शिकार का पीछा करता है । एक पंजा शिकार की पीठ पर तथा दूसरा छाती या पसलियों पर रखकर शिकार को पकड़कर नीचे गिराता है। शिकार की गर्दन में दांत चुभाकर तब तक पकड़कर रखता है जब तक कि वह दम घुटने से मर नहीं जाता।
सीमागार [ सीमाकार] प्रज्ञा. 1/58 Lesion, or क्रोकोडाइल्स पेलुस्ट्रिस - सीमागार या दलदलीय मकर ।
आकार - लगभग 3 1/2 मी. लम्बा । लक्षण - इसकी थूथन छोटी नदीमुख मगर जैसी होती है । शरीर का रंग हल्का जैतूनी भूरा होता है । विवरण - यह जम्बू एवं कश्मीर, हिमालय प्रदेश, पंजाब और रेगिस्तानी क्षेत्रों को छोड़कर संपूर्ण भारत में पाया जाता है। इसकी गति बहुत धीमी होती है। [शेष विवरण के लिए द्रष्टव्य-ग्राह]
सुक्किलपत्त [ शुक्लपत्र] प्रज्ञा. 1/51
Butterfly of White Wings - श्वेत पंख वाली तितली ।
देखें - किण्हपत्त
सुग [शुक] ज्ञाता 1/1/3 जीवा. 3/597 Blue Winged Parakeet- तोता, शुक, मदनमौर आकार मैना के समान ।
लक्षण - शरीर का रंग बड़ा आकर्षक तथा कालर पर
Jain Education International
जैन आगम प्राणी कोश
चमकदार नीली-हरी धारी । सुस्पष्ट नीले पंख तथा पुच्छ । चोंच मजबूत और मुड़ी हुई। पंजे का आधा भाग आगे की ओर तथा आधा पीछे का भाग पीछे की ओर मुड़ा हुआ होता । विवरण - विश्व भर में इसकी सैकड़ों प्रजातियां पाई जाती हैं। न्यूगिनी का बौना तोता केवल साढ़े सात C. M. लम्बा होता है। आस्ट्रेलिया का काला तोता लगभग एक मीटर बड़ा होता है। तोता आवाज ग्रहण करके उसे कई बार दोहरा सकता है। कुत्ते का भौंकना, बिल्ली की म्याऊ म्याऊं या बच्चे के रोने जैसी आवाज निकाल सकता है। यह एक शुद्ध शाकाहारी प्राणी है
1
सुणगा [शुनक] सू. 2/2/19 ज्ञाता. 1/1/178 प्रज्ञा. 1/66 जम्बू. 2/36 Dog कुत्ता
देखें - साण (कुत्ता)
सुंसुमार [सुंसुमार, शिशुमार] प्रज्ञा. 1/60 Gangetic Porpoise - सूंस मछली, शिशुक, शिशुघ्न । आकार - मगरमच्छ के समान ।
लक्षण - शरीर का रंग सफेद-काला शिल्क युक्त होता । मगरमच्छ की भांति पैर छोटे होते हैं । विवरण - महासमुद्रों में पाया जाने वाला यह प्राणी दैत्याकार होता है । इसका मुख शरीर के अंदर होने पर भी श्वास बाहर छोड़ता है।
[विशेष विवरण के लिए द्रष्टव्य - Manand animals, शब्दकल्पद्रुम, कैयदेवनिघंटु-मांसवर्ग]
सुंसुमार [सुमार, शिशुमार] प्रज्ञा. 1/60 Dolphin - शिशुमार, सुंसुमार, डॉलफिन, सिहों (असम) सूंस ( वंगला) ।
आकार - प्रायः 2-3 मी. लम्बा जलीय प्राणी । लक्षण - नदियों में पाए जाने वाले डॉलफिन का जबड़ा आगे से पतला, चपटा तथा चोंचनुमा होता है। मुंह दोनों जबड़ों के बीच में होता है, जिसमें 27-32 दांत होते हैं। समुद्री डॉलफिन का थूथन छोटा किन्तु स्पष्ट होता है । इसके जबड़े में कुल 130 दांत होते हैं ।
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org