________________
जैन आगम प्राणी कोश
बाहुलेर [बाहुले] अनु. 544
Black Calf- काला बछड़ा
देखें - गाव (गाय)
बीयंबीजग [बीजंबीजक] भग. 13 / 154
A Kind of House Swift - बबीला, बतासी, अडिला । देखें- अडिल
बीयवावय [बीजवायक] अनु. 321
A Kind of Crop Insect which feeds on grain - एक जंतु, बीजवापक ।
आकार - सूक्ष्म आकार वाला ।
लक्षण - इस कीट का प्रौढ़ छोटा, सुन्दर, हरा, भूरा रंग लिए होता है ।.
विवरण - यह दालों आदि की फलियों में छेद कर नए पनप रहे बीजों को खाता जाता है ।
भमर [भ्रमर] प्रज्ञा 1/ 51 उत्त. 36/146 A Black bee - भौंरा, भंवरा । देखें - छप्पय
भरिली [भरिली] प्रज्ञा. 1 / 51 beetle of Mango Stone - आम्र गुठली घुन
आकार - फाला मास्टर से बड़ा । लक्षण - इस प्रौढ़ घुन की लम्बाई लगभग 8m.m. और चौड़ाई 4 mm तक होती है। रंग धूसर भूरा और इस प्रकार चित्रित होता है कि आम के पेड़ की छाल में घुल-मिल जाता है। बिना कुछ खाए महीनों गुजार देता है ।
विवरण - यह कीट निशाचर है, जब आम के फल लगने शुरू होते हैं तभी मादा घुन अंडे देने के लिए अपने थूथन और श्रृंग की सहायता से उपयुक्त स्थान की खोज करती है। आम की गुठली में इसका प्रवेश एक आश्चर्य पैदा करता है ।
[विशेष विवरण के लिए द्रष्टव्य- फसल पीड़क कीट ]
भल्ल [भल्ल] प्रश्नव्या 1/6
Bear - भालू
देखें- अत्थभिल्ल (भालू) और अच्छ (ऋक्ष)
भसुय [भसूया] उशाटीप. 138
Bear - भालू
Jain Education International
देखें - अत्थभिल्ल (भालू) और अच्छ (ऋक्ष)
भारुंडपक्खी [भारुंडपक्षी] औप. 27 राज. 813
उत्त. 4/6
A Kind of Fublous Bird - भारुंड पक्षी आकार - विशाल शरीर वाला पक्षी ।
लक्षण - इस पक्षी का शरीर एक, जीव दो और पैर तीन होते हैं ।
विवरण - रत्नद्वीप में पाया जाने वाला यह पक्षी बहुत भयानक होता है । बाघ, रीछ आदि विशालकाय जानवरों का मांस खाता है । इसका पेट एक, मुख दो तथा पैर तीन होते हैं। बीच का पैर दोनों जीवों के लिए सामान्य होता है और एक-एक पैर व्यक्तिगत । एक-दूसरे के प्रति बड़ी सावधानी बरतते हैं, सतत जागरूक रहते हैं । [विशेष विवरण के लिए द्रष्टव्य-उत्तराध्ययन चूर्णि पृ. 117, वृहद्वृत्ति - पत्र 217, पंचतंत्र, कल्पसूत्र टीका]
भास [भास] प्रश्नव्या 1/9 White Scavenger Vulture, pharachschicken - सफेद गिद्ध, गोवर गिद्ध,
67
भास ।
आकार - गंदा सफेद चील की भांति ।
लक्षण - शरीर पर काले पक्ष-पिच्छ । नंगा पीला सिर । चोंच पीली तथा छोटी ।
विवरण- भारत, पाकिस्तान, बंगलादेश में पाया जाने वाला यह पक्षी खुले क्षेत्रों में मानव बस्तियों के आस-पास रहना पसंद करता है। भूमि पर मटक-मटक कर कुछ इठलाता हुआ चलता है ।
[विशेष विवरण के लिए द्रष्टव्य - K. N. Dave 192, 191, बसंतराज 8/37 कैयदेवनिघंटु पृ. 463]
भिंग [भृंग] औप 46
Purple Sunbird -शकर खोरा, सूर्य पक्षी, भृंग पक्षी - घरेलू गौरैय्या से भी लगभग आधा ।
आकार-
लक्षण - नर-मादा दोनों का रंग बहुत भड़कीला व चमकदार होता है। वक्ष के बीच चौड़ी काली पट्टी तथा चोंच लम्बी, पतली और टेढ़ी होती है, जिसे फूलों में
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org