________________
38
लक्षण -1 - पिच्छिल अंग तथा पीले रंग वाला मत्स्य। पीठ पर छिलके एवं बहुत रेखाएं होती हैं। विवरण- नदियों, समुद्रों आदि में इसकी अनेक प्रजातियां पाई जाती हैं। शत्रुओं से बचने के लिए यह अपने शरीर से विशेष प्रकार की गंध व रंग छोड़ता है। [विशेष विवरण के लिए द्रष्टव्य- राजनिघंटु मांसादिवर्ग, Nature, रेंगने वाले जीव, जानवरों की दुनिया ] गेवियल ।
गाव- गाय [गो] ठा. 7/43/1 प्रज्ञा. 11/4
Cow - गाय
TER TRACE TESTE
आकार - लगभग घोड़े के आकार वाली । लक्षण - गायें अनेक नस्लों वाली और रंगों की होती हैं। भारतीय गायों के कंधे के पीछे कूबड़ होता है। दक्षिणी अफ्रीका की गायों के भी कूबड़ होता है । अमेरिका में गायों के कूबड़ नहीं होता। भारत और अफ्रीका की गायें अधिक सर्दी-गर्मी सहन कर सकती हैं ।
गावी [गौ] आ. चू. 1/44 जम्बू. 5/12
Cow - गाय
देखें- गाव, गाय
Jain Education International
जैन आगम प्राणी कोश
जाता
550
गाह [ग्राह] प्रज्ञा. 1/55
Crocodile, Geviyelis gentetices - घड़ियाल,
आकार - मगरमच्छ से बड़ा ।
लक्षण - यह एक लम्बी थूथन वाला प्राणी है । ऊपर और नीचे के जबड़ों में हर तरफ दो दर्जन से अधिक पैने दांत होते हैं। शरीर कवच की पट्टियों से ढका होता है । शरीर पर गहरे भूरे रंग के धब्बे या धारियां होती हैं। वयस्क नर की थूथन के सिरे पर एक कूबड़ होता है जो एक मिट्टी के घड़े के समान दिखाई देता है। इसी कारण ये घड़ियाल के नाम से जाने जाते हैं । विवरण- घड़ियाल की अनेक प्रजातियां हैं, जो उत्तर भारत आदि की महानदियों में पाई जाती हैं। कद में मगर से बड़ा होने पर भी यह बड़े जानवरों तथा मनुष्यों पर हमला नहीं करता। भोजन पचाने के लिए पत्थरों को निगलना इसका स्वभाव है। मादा घड़ियाल अपने अंडे नदी, समुद्र आदि के किनारे बालू या मिट्टी में गड्ढा खोद कर देती है ।
विवरण- विश्व में इनकी अनेक प्रजातियां पाई जाती
सम. 30/1/12 भग 7/22 प्रश्नव्या. 1/129 White backed, Bengal Vulture- गीध, गिद्ध । देखें- गहरा
हैं। यूरोपीय गायों में जर्सी, ग्वेन्स, हाल्स्टीन और गिद्ध [गृद्ध, गृध्र] आचा. 3/31 सू. 1/2/62 स्विट्जरलैंड की भूरी गाएं खास तौर से दूध के लिए अच्छी मानी जाती हैं। दूध के लिए विकसित की गई नस्लों का शरीर मांसल नहीं होता बल्कि दुबला और बैडोल होता है । इंग्लैंड और स्काटलैंड में गाएं मांस के लिए पाली जाती हैं। गाय के बच्चे बछड़े कहलाते हैं जो बड़े होकर अनेक कार्यों में उपयोगी बनते हैं ।
For Private & Personal Use Only
गोकण्ण [गोकर्ण] प्रश्नव्या. 1/6 प्रज्ञा. 1/64 जम्बू. 2/35
A Deer Antelope Picta-चौसींगा हिरण, गोकर्ण ।
www.jainelibrary.org