Book Title: Gautam Charitra
Author(s): Dharmchandra Mandalacharya, Lalaram Shastri
Publisher: Mulchand Kisandas Kapadia

View full book text
Previous | Next

Page 155
________________ १४६] गौतमचरित्र। 'तियोंका नाश किया अर्थात् इनको नाश कर वे क्षपकश्रेणीमें आरूढ़ हुए ॥२४४॥ फिर वे मुनिराज अपने ध्यानके बलसे तिर्यंच आयु, नरकायु और देवायुको नाशकर शेष कर्मोको नाश करनेके लिये नौवें गुणस्थानमें जा विराजमान हुए ॥२४५॥ वहांपर उन्होंने स्थावर नामकर्म, एकेंद्रिय जाति, द्वींद्रिय जाति, तेइंद्रिय जाति, चौइंद्रिय जाति, तिर्यंचगति, तिर्यंचगसानुपूर्वी, नरकगति, नरकगसानुपूर्वी, साधारण आतप, उद्योत, निद्रानिद्रा, प्रचलामचला, स्त्यानगृद्धि और सूक्ष्म नामकर्म ये सोलह प्रकृतियां नौवें गुणस्थानके पहले अंशमें नष्ट की। फिर अप्रत्याख्यानावरण, क्रोध, मान, माया, लोभ, प्रसाख्यानावरण क्रोध, मान, माया, लोभ इन आठ कपायोंको दूसरे अंशमें नष्ट किया, फिर नपुंसकलिंग, स्त्रीलिंग, हास्य, रति, अरति, शोक, भय, जुगुप्सा, पुल्लिंग, संज्वलन, क्रोध, मान, माया ये सब प्रकृतियां नष्ट की। उबलन, लोभप्रकृति, मुक्ष्मसापराय नामके दश गुणस्थानमें नष्ट की। निद्रा, प्रचला वारहवें गुणस्थानके उपांत्य सश्यों नष्ट की। दर्शनमोहनीयस्य त्रिःपळतीर्ननाश सः । चतुष्कं च कापायस्य करणत्रययोगतः ॥२४४॥ तिर्यग्नारकदेवायुर्नित्वा ध्यानबलान्मुनिः । नवमे च गुणस्थाने रुरोह क्षपणोद्यतः ॥२४५॥ स्थावरं च चतुर्जातीः सतियेग्नरकद्विकम् । साधारणातपोद्योतास्त्रिनिद्राः सूक्ष्मनामकम् ॥ २४६ ॥ षोडशप्रकृतीस्तत्र संहत्य प्रथमांशकद्वतीयांशे स चिक्षेप कषायमध्यमाष्टकम् ॥ २४७ ॥ क्रमाला। पंडत्वं स्त्रीत्वं हास्यादिषष्ठकम् । नृत्वं क्रोधं मुनेर्मानं मायां संज्यर तथा ॥२४॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 153 154 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165 166 167 168 169 170 171 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195 196 197 198 199 200 201 202 203 204 205 206 207 208 209 210 211 212 213 214