Book Title: Bhagwan Mahavir aur Unka Samay
Author(s): Jugalkishor Mukhtar
Publisher: Hiralal Pannalal Jain

View full book text
Previous | Next

Page 17
________________ भगवान महावीर और उनका समय मायाविष्वपि दृश्यन्ते नातस्त्वमसि नो महान् ॥१॥ -आप्तमीमांसा। अर्थात--देवोंका आगमन, आकाशमें गमन और चामरादिक (दिव्य चमर, छत्र, सिंहासन, भामंडलादिक) विभूतियोंका अस्तित्व तो मायावियोंमें--इन्द्रजालियों में भी पाया जाता है, इनके कारण हम आपको महान् नहीं मानते और न इनकी वजहसे आपकी कोई खास महत्ता या बड़ाई ही है। भगवान महावीरकी महत्ता और बड़ाई तो उनके मोहनीय, ज्ञानावरण, दर्शनावरण और अन्तराय नामक कोंका नाश करके परम शान्तिको लिये हुए * शुद्धि तथा शक्तिकी पराकाष्ठाको पहुँचने और ब्रह्मपथका-अहिंसात्मक मोक्षमार्गका नेतृत्व ग्रहण करनेमें है--अथवा यों कहिये कि आत्मोद्धारके साथसाथ लोककी सच्ची सेवा बजाने में है। जैसा कि स्वामी समन्तभद्रके निम्न वाक्य से भी प्रकट है : त्वं शुद्धिशक्त्योरुदयस्य काष्ठां तुलाव्यतीतां जिन शांतिरूपाम् । अवापिथ ब्रह्मपथस्य नेता महानितीयत् प्रतिवक्तुमीशाः ॥४॥ युक्त्यनुशासन । महावीर भगवान्ने प्रायः तीस वर्ष तक लगातार अनेक देशदेशान्तरोंमें विहार करके सन्मार्गका उपदेश दिया, असंख्य प्राणियोंके अज्ञानान्धकारको दूर करके उन्हें यथार्थ वस्तु-स्थितिका बोध कराया, तत्त्वार्थको समझाया, भूलें दूर की, भ्रम मिटाए, ____ * ज्ञानावरण-दर्शनावरणके अभावसे निर्मल ज्ञान-दर्शनकी प्राविभूतिका नाम 'शुद्धि' और अन्तराय कर्म के नाशसे वीर्यलग्धिका होना 'शक्ति' है। Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66