________________
भगवती सूत्र-श. २ उ. ५ श्रमण सेवा का फल
अभिमान के वश नहीं कही है।
हे गौतम ! मैं भी इस प्रकार कहता हूँ, भाषण करता हूँ, बतलाता हूँ, प्ररूपणा करता हूँ कि-पूर्व तप, पूर्व संयम, कर्मिपन और संगीपन, इन कारणों से देवता देवलोकों में उत्पन्न होते हैं। इसलिए उन स्थविर भगवन्तों ने यथार्थ कहा है । यह बात सत्य है, इसलिए उन्होंने कही है, किन्तु अपने अभिमान के कारण नहीं कही हैं।
विवेचन-उन स्थविर भगवन्तों ने श्रमणोपासकों को जो उत्तर दिया उसकी पुष्टि श्रमण भगवान् महावीर स्वामी ने कर दी । भगवान् ने फरमाया कि उन स्थविर भगवन्तों ने जो उत्तर उन श्रमणोपासकों को दिया वह यथार्थ है, सत्य है । सत्य होने के कारण ही उन स्थविरों ने ऐसा कहा है, किन्तु अपनी बड़ाई एवं अभिमान के कारण नहीं कहा है ।
. ३७ प्रश्न-तहारूवं णं भंते ! समणं वा माहणं वा पज्जुवासमाणस्स किंफला पज्जुवासणा ?
३७ उत्तर-गोयमा ! सवणफला ।
३८ प्रश्न-से णं भंते ! सवणे किंफले ? . . ३८ उत्तर-णाणफले।
३९ प्रश्न-से णं भंते ! णाणे किंफले ? ३९ उत्तर-विण्णाणफले। ४० प्रश्न-से णं भंते ! विण्णाणे किंफले ? ४० उत्तर-पञ्चक्खाणफले। ४१ प्रश्न-से णं भंते ! पचक्खाणे किंफले ? ४१ उत्तर-संजमफले।
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org