Book Title: Bhagawan Parshwanath Part 02
Author(s): Kamtaprasad Jain
Publisher: Mulchand Kisandas Kapadia

View full book text
Previous | Next

Page 238
________________ महाराजा करकण्डु । [ ३५१ तिवाहनकी आज्ञा स्वीकार करें, वरन रणक्षेत्र में आजावें ! करकंडु क्षत्रियपुत्र थे | उनने रणक्षेत्रमें आना ही स्वीकार किया, दूत लौट - गया | चंपानरेश उसके मुखसे करकंडुका उत्तर सुनकर आगबबूला होगए । उन्होंने रणभेरी बजवा दी और कूचका बिगुल फूंक दिया गया । नियत समय में चंपानरेश दलबल सहित दंतिपुर के निकट आपहुंचे ।' करकंडु भी सेना सहित मुकाबिला करनेको तैयार थे । दोनों दलोंकी मुठभेड़ होनेवाली थी । रणक्षेत्रमें योद्धा हूंकारने ही - लगे थे कि इतने में रानी पद्मावती वहां आपहुंची । उन्होंने पितापुत्रका आपस में परिचय करा दिया और इसतरह खून की नदियां बढ़ते बहते बच गई, रणचंडिकाका खप्पर न भरने पाया, किन्तु आनन्ददेवीकी बहुभांति अर्चना होने लगी ! राजा दन्तिवाहन अपनी प्रिया और पुत्रको पाकर बड़े प्रसन्न हुये और बड़े आदर से उनको चंपानगर लिवाले गये । वहां पहुंचकर कालान्तर में राजा दन्तिवाहनने राजपाटका भार करकंदुके हाथमें छोड़ दिया और आप दिगंबर मुनि होगये, दुद्धर तपश्चरण तपकर अन्तमें शिव रमणीके गलहार बनगये । इधर करकंडु नीतिपूर्वक राज्य करने लगे। १ - " इयेखिवि णिउ करकंडु णामु । गजजणण णयरु गुणगणिय धामु ॥ घत्ता - जे संगरि सुइवर खेयरह, भउजणियउं घणुहरम असरहिं, ते वेदिउ पट्टण चउदिसहि, गय तुरयण गरिंदहि दुद्धरहिं ॥ १२ ॥ " पुण्याश्रव में करकंडुका चंपाकी ओर बढ़ना लिखा है । २ - ' ता दुद्धररायहं जो धरदु, करकंडो वउ राय पट्टु । पुणु अप्पणु राय तरकणेण, तणुमंडिउ तवसिरिभूसणेण । कम्मल गंढि णिउवण सारु, तउचरि विसुदुद्धरु काममारु । तणु छंडे विखंडिविहिमयगंड, सो लग्गउ सिववहुतणए कंठु । घत्ता - गउ धाड़ीवाहण, सियणिलउ, कणयामर वण्णउं गुणहं धरु | करकंडु करत रज्जु पुरि, सो अच्छइं मणिणिहिययहकरु ॥ २२ ॥ 22

Loading...

Page Navigation
1 ... 236 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263 264 265 266 267 268 269 270 271 272 273 274 275 276 277 278 279 280 281 282 283 284 285 286 287 288 289 290 291 292 293 294 295 296 297 298 299 300 301 302