Book Title: Bhagawan Parshwanath Part 02
Author(s): Kamtaprasad Jain
Publisher: Mulchand Kisandas Kapadia

View full book text
Previous | Next

Page 245
________________ ३५८ ] भगवान् पार्श्वनाथ । दृष्टि पड़ गया ! ( तं सुणिंवि वयणु रायाहि राउ- संसार होउवरि विरत्त भाउ ) वह राजाधिराज इन्हीं शुभ भावोंको लिये हुये नंदन- वन में पहुंच गये । ( संपत्त उणंदणु तण भमहु ) वहां उन्होंने भक्ति - भावसे उन मुनींद्र की वंदनाकी और संस्तुतिकी थी । जैनाचार्य यही कहते हैं: - ' भामरेति देविणु थुइ करेवि । पुणु चरण दामलजुबलउसरेवि || जय तिमिर बिणासण खरदिणिंद । पय पाडिय पई सुरणार फणिंद || जय माण महागिरि वज्ज दण्ड | जय णिरुममोक्खहो भरिय कुण्ड | जय मोह बिडवि छिंदणकुट्ठार | जय चउगर सायर तरण पार ॥ तुहुं दूरि णमंत हं हरीहपाऊँ । जहं दियरु तम फेडण सहाऊं ।। यह सुमर अणुदिणु जो मणेण । सो सिवपुरि पावइ तरकणेण || कमकमलइ वंदिवि मुणिवसु । ऊवविउ अग्गे एतवधरासु । सो भणइ भडारा हरिय छम्मु । महो कोविपयासहि परम धम्मु ||' करकंदु मुनिराजकी विनय करके उनके सामने बैठ गया और तब उन कृपालु भट्टारकने परम सुखकारी धर्मका उपदेश दिया, जिसको सुनकर सबके हृदय प्रसन्न होगये । उपरांत सबने अपने २ पूर्वभव उन महाराजके मुखारविन्दसे सुने । उससे उनने जाना कि - कुंतल देश के तेरपुर नगर में पहले एक ग्वाला था । उसने बड़े प्रेम और भक्तिभावसे एक हजार पांखुरीवाले कमलसे श्री जिनेन्द्रदेवकी पूजा की थी और आयुके अन्तमें शुभभावोंसे मरकर वही ग्वालाका जीव राजाधिराज करकंडु हुए ! अगाड़ी उनने जाना कि श्रावस्ती नगरीमें (भरहि अत्थि सावत्थिपुर ) सागरदत्त सेठ और नागदत्ता

Loading...

Page Navigation
1 ... 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263 264 265 266 267 268 269 270 271 272 273 274 275 276 277 278 279 280 281 282 283 284 285 286 287 288 289 290 291 292 293 294 295 296 297 298 299 300 301 302