Book Title: Agam ek Parichay Author(s): Madhukarmuni Publisher: Agam Prakashan Samiti View full book textPage 9
________________ सकते हैं । [ जैन आगम : एक परिचय आगम के पर्यायवाची शब्द आगमों के लिए ' आगम' शब्द तो बाद में प्रचलित हुआ पहले इस ज्ञान भण्डार के लिए 'सुय' अथवा 'श्रुत' शब्द का व्यवहार होता था । 'सुय' अथवा 'श्रुत' का शाब्दिक अर्थ है 'सुना हुआ' । अर्थात् तीर्थंकरदेव के श्रीमुख से सुना हुआ ज्ञान 'सुय' कहलाता था। चूँकि यह ज्ञान गुरु- परम्परा से सुनकर चलता था इसलिए भी ' श्रुत' अथवा 'सुय' कहलाता था । 'सुय' शब्द को ही कुछ संस्कृत व्याकरण - शास्त्रियों ने 'सूत्र' रूप दे दिया । 'श्रुत' शब्द के आधार पर ही प्राचीन काल में ' श्रुतधर' और 'श्रुतकेवली' आदि शब्द प्रचलित थे । सूत्र, ग्रन्थ, सिद्धान्त, प्रवचन, आज्ञा, वचन, उपदेश, प्रज्ञापन, श्रुत आदि शब्द आगम के ही पर्यायवाची नाम हैं । 'आगम' शब्द की व्युत्पत्ति एवं परिभाषा आगम शब्द 'आ' उपसर्ग और 'गम्' धातु से बना है । 'आ' का अर्थ है - समन्तात् अथवा पूर्ण; और 'गम्' का अर्थ है - गति अथवा प्राप्ति; अर्थात् पूर्णता की प्राप्ति । आगम शब्द की परिभाषा बताते हुए रत्नाकरावतारिकावृत्ति में कहा गया है कि 'जिससे वस्तुतत्त्व ( पदार्थरहस्य) का परिपूर्ण ज्ञान हो, वह आगम है ।' और न्यायसूत्र में आप्त के कथन को आगम माना गया है । जैनदृष्टि से आप्त राग-द्वेषविजेता, जिन, सर्वज्ञ भगवान को Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.orgPage Navigation
1 ... 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 ... 106