Book Title: Agam ek Parichay
Author(s): Madhukarmuni
Publisher: Agam Prakashan Samiti

View full book text
Previous | Next

Page 59
________________ [ जैन आगम : एक परिचय (३) व्यवहारसूत्र - बृहत्कल्प और व्यवहार एक-दूसरे के पूरक हैं । व्यवहार में भी श्रमणों की आचार - विषयक बातों पर चिन्तन है । यह भी छेदसूत्र है और अनुयोगों के अनुसार इसका वर्गीकरण चरणानुयोग में है । ५८ विषयवस्तु - इसमें १० उद्देशक हैं, ३७३ अनुष्टुप श्लोक प्रमाण मूल पाठ है और सूत्र संख्या २६७ है । प्रथम उद्देशक में प्रायश्चित्त का वर्णन है । साथ ही यह भी बताया है कि आचार्य, उपाध्याय के समक्ष आलोचना करके और प्रायश्चित लेकर शुद्ध हो जाना चाहिए। यदि वे न हों तो संभोगी, सधार्मिक और बहुश्रुत के समक्ष आलोचना करनी चाहिए । दूसरे उद्देशक में भी प्रायश्चित का चिन्तन है । तीसरे उद्देशक में आचार्य, उपाध्याय बनने की योग्यता निर्धारित की गयी है। चौथे उद्देशक में यह बताया गया है कि यदि आचार्य अथवा उपाध्याय उपस्थित न हों तो इनके अभाव में श्रमणों को किस प्रकार रहना चाहिए । पाँचवें उद्देशक में श्रमणियों के लिए निर्देश हैं तथा वैयावृत्य सम्बन्धी नियमों का निरूपण है । छठे उद्देशक में बताया गया है कि अगीतार्थ (अल्पश्रुत) साधु को बिना स्थविरों की अनुमति के अपने स्वजनों के घर नहीं जाना चाहिए। साथ ही आचार्य - उपाध्याय की सेवा करने का विधान भी है । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org.

Loading...

Page Navigation
1 ... 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106