Book Title: Agam Sutra Hindi Anuvad Part 07
Author(s): Dipratnasagar, Deepratnasagar
Publisher: Agam Aradhana Kendra

Previous | Next

Page 184
________________ प्रज्ञापना-१/-/१६६ १८३ सिंहमुख, व्याघ्रमुख, अश्वकर्ण, सिंहकर्ण, अकर्ण, कर्णप्रावरण, उल्कामुख, मेघमुख, विद्युन्मुख, विद्युद्दन्त, घनदन्त, लष्टदन्त, गूढदन्त और शुद्धदन्त । अकर्मभूमक मनुष्य तीस प्रकार के हैं। पांच हैमवत, पांच हैरण्यवत, पांच हरिवर्ष, पांच रम्यकवर्ष, पांच देवकुरु और पांच उत्तरकुरु-क्षेत्रों में । कर्मभूमक मनुष्य पन्द्रह प्रकार के हैं । पांच भरत, पांच ऐवत और पांच महाविदेहक्षेत्रों में । वे संक्षेप में दो प्रकार के हैं आर्य और म्लेच्छ । म्लेच्छ मनुष्य अनेक प्रकार के हैं । शक, यवन, किरात, शबर, बर्बर, काय, मरुण्ड, उड्ड, भण्डक, निन्नक, पक्कणिक, कुलाक्ष, गोंड, सिंहल, पारस्य, आन्ध्र, उडम्ब, तमिल, चिल्लल, पुलिन्द, हारोस, डोंब, पोक्काण, गन्धाहारक, बहलिक, अज्जल, रोम, पास, प्रदुष, मलय, चंचूक, मूयली, कोंकणक, मेद, पल्हव, मालव, गणर, आभाषिक, कणवीर, चीना, ल्हासिक, खस, खासिक, नेडूर, मंढ, डोम्बिलक, लओस, बकुश, कैकय, अरबाक, हूण, रोमक, मरुक रुत और चिलात देशवासी इत्यादि । __ आर्य दो प्रकार के हैं । ऋद्विप्राप्त और ऋद्धिअप्राप्त । ऋद्धिप्राप्त आर्य छह प्रकार के हैं । अर्हन्त, चक्रवर्ती, बलदेव, वासुदेव, चारण और विद्याधर । ऋद्धि-अप्राप्त आर्य नौ प्रकार के हैं । क्षेत्रार्य, जात्यार्य, कुलार्य, कार्य, शिल्पार्य, भाषार्य, ज्ञानार्य, दर्शनार्य और चारित्रार्य। क्षेत्रार्य साढ़े पच्चीस प्रकार के हैं । यथा [१६७] मगध में राजगृह, अंग में चम्पा, बंग में ताम्रलिप्ती, कलिंग में काञ्चनपुर, काशी में वाराणसी । [१६८] कौशल में साकेत, कुरु में गजपुर, कुशार्त में सौरीपुर पंचाल में काम्पिल्य, जांगल में अहिच्छत्रा । [१६९] सौराष्ट्र में द्वारावती, विदेह में मिथिला, वत्स में कौशाम्बी, शाण्डिल्य में नन्दिपुर, मलय में भद्दिलपुर । [१७०] मत्स्य में वैराट, वरण में अच्छ, दशाण में मृत्तिकावती, चेदि में शुक्तिमती, सिन्धु-सौवीर में वीतभय । [१७१] शूरसेन में मथुरा, भंग में पावापुरी, पुरिवर्त में मासा, कुणाल में श्रावस्ती, लाढ में कोटिवर्ष । [१७२] केकयार्द्ध में श्वेताम्बिका, (ये सब २५ ।। देश) आर्य (क्षेत्र) हैं । इन में तीर्थंकरों, चक्रवर्तियों, बलदेवों और वासुदेवों का जन्म होता है । [१७३] यह हुआ क्षेत्रार्यों का वर्णन । जात्यार्य छह प्रकार के हैं । [१७४] अम्बष्ठ, कलिन्द, वैदेह, वेदग, हरित एवं चुंचुण; ये छह इभ्य जातियां हैं। [१७५] यह हुआ जात्यार्यों का निरुपण । कुलार्य छह प्रकार के हैं । उग्र, भोग, राजन्य, इक्ष्वाकु, ज्ञात और कौरव्य । कार्य अनेक प्रकार के हैं । दोषिक, सौत्रिक, कासिक, सूत्रवैतालिक, भाण्डवैतालिक, कौलालिक और नरवाहनिक । इसी प्रकार के अन्य जितने भी हों, उन्हें कार्य समझना । शिल्पार्य अनेक प्रकार के हैं । तुन्नाक, दर्जी, तन्तुवाय, पट्टकार, दृतिकार, वरण, छर्विक, काठपादुकाकार, मुंजपादुकाकार, छ६कार, वाह्यकार, पुस्तकार, लेप्यकार, चित्रकार,

Loading...

Page Navigation
1 ... 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195 196 197 198 199 200 201 202 203 204 205 206 207 208 209 210 211 212 213 214 215 216 217 218 219 220 221 222 223 224 225 226 227 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241