________________
प्रवचन - 8
मोहनीय कर्म के भेद और बंधहेतु
मोहनीय कर्म के 28 भेद
1. दर्शन मोहनीय- जो मोहनीय कर्म सम्यग्दर्शन (श्रद्धा) को रोकता है। उसके भेद बतायें जायेंगे।
2. चारित्र मोहनीय - जो मोहनीय कर्म चारित्र - विरति को रोकता है।
दर्शनावरणीय के तीन भेद
दर्शनावरणीय के तीन भेद हैं- 1. मिथ्यात्व मोहनीय 2. मिश्र मोहनीय और 3. सम्यक्त्व मोहनीय |
1. मिथ्यात्व मोहनीय
जिस मोहनीय कर्म के उदयसे वीतराग परमात्मा अरिहंतदेव द्वारा बताये गये तत्वों पर श्रद्धा न हो.... अन्यान्य द्वारा बताई हुई बातों पर विश्वास हो.... अतत्वों पर श्रद्धा हो ।
2. मिश्र मोहनीय
जिस मोहनीय कर्म के उदय से वीतराग परमात्मा द्वारा बताई हुई बातों पर न तो रूचि हो और न ही अरूचि ! बिल्कुल इन द मिडल !! जैसे - नालिकेर द्वीपवासी आदमी, जिसने कभी अन्न देखा ही न हो... उसको अन्न पर न तो रूचि ही होती है और न ही अरूचि !
Jain Education International
रे कर्म तेरी गति न्यारी...!! / 104
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org