Book Title: Patitoddharaka Jain Dharm
Author(s): Kamtaprasad Jain
Publisher: Mulchand Kisandas Kapadia

View full book text
Previous | Next

Page 176
________________ MAINABHABISistarinis18IMIRussianouseushar. ..DULIHOODiamonalisaniin. पतितोबारक जैनधर्म। नामक पुत्र हुआ ! मुनि होकर प्रद्युम्नने मोक्षपद पाया, और आज व्यभिचारी मधुका जीव सिद्ध भगवानके रूपमें त्रिलोकपूज्य होरहा है! धर्मका माहात्म्य अचिन्त्य है ! महान रोगी ज्यों अमृतौषधिको पाकर स्वस्थ्य होजाता है त्योंही महान पापी धर्म निर्मलीको पाकर अपनेको पापमलसे निर्मल कर लेता है। मधुकी तरह चंद्राभा भी सद्गतिको प्राप्त हुई ! धन्य है वे ! [४] श्रीगुप्त । 'तुम चोर हो।" कौन मुझे चोर कहता है वह सामने आये। 'मैं कहता हूं। मैं वैजयन्तीका राजा नल जिसन तेरे अपरा घोंको कई वार क्षमा किया है।' 'धन्यवाद है. राजन ! अ.पी उदारताके लिये परन्तु इसका अहसान मुझपर नहीं मेरे पिता और आपके मित्र महीधरपर होगा, सचमुच मैंने कभी कोई अपराध किया ही नहीं .' ‘कृतनी ! दुष्ट '! पिता के पवित्र नामको कलंकित करता है। तू पितृमोहका अनुचित लाभ उठाना चाहता है। अच्छा. दे अपने निर्दोष होने का प्रमाण " 'जलती हुई अमिमें से निकलकर मै अपनी निर्दोषताका प्रमाण x श्वेताम्बराचार्य भवदेवसरिके 'पाश्वपरित्' के आधारसे।

Loading...

Page Navigation
1 ... 174 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195 196 197 198 199 200 201 202 203 204 205 206 207 208 209 210 211 212 213 214 215 216 217 218 219 220