Book Title: Parshvanath Charitra Ek Samikshatmak Adhyayana
Author(s): Surendrakumar Jain
Publisher: Digambar Jain Atishay Kshetra Mandir

View full book text
Previous | Next

Page 229
________________ hastestst 12. समम्त जीवों का आनन्दमय होना । 13. भगवान के आगे धर्मचक्र का चलना । 14. छत्र, चमर, ध्वजा, घण्टादि अष्टमगल द्रव्यों का साथ रहना । द्रव्य-विवेचन : द्रव्य छह होते हैं। 189 धर्म, अधर्म, आकाश, काल, जीव और द्रव्य के छह प्रकार हैं | 190 धर्म द्रव्य : गमन में परिणत पुद्गल और जीवों को गमन में सहकारी धर्मद्रव्य है। जैसेमछलियों के गमन में जल सहकारी है। गमन न करते हुए पुद्गल व जीवों को धर्मद्रव्य गमन नहीं कराता । 191 पुद्गल ये अधर्मद्रव्य : ठहरे हुए पुद्गल और जीवों को ठहरने में सहकारी कारण अधर्म द्रव्य है। जैसे- पथिकों को ठहरने में छाया सहकारी है। गमन करते हुए जीव तथा पुद्गलों को अधर्म द्रव्य नहीं ठहराता है। 192 आकाश द्रव्य : जो जीवादि द्रव्यों को अवकाश देता है, उसे आकाश द्रव्य कहते हैं। 193 आकाश के दो भेद हैं- लोकाकाश और अलोकाकाश। धर्म, अधर्म, काल, पुद्गल और जीव, जितने आकाश में है, वह लोकाकाश कहलाता है और लोकाकाश से बाहर अलोकाकाश कहलाता है। 194 189 रइव पास, 3/14 190 तत्वार्थसूत्र 5/1 191 गुहारिणाण भ्रम्मो, पुग्गण जीवाण गमण सहयारी । - तोयं जह मच्छार्ण, अच्छंता व सो नेई ॥ द्रव्यसंग्रह, गाथा 17 192 ठाणजुदाण अथम्मो पुग्गल जीवाणठाण सहयारी । छाया जह पहियाणं अच्छतां क्षेत्र सी धरई । वहीं, गाथा - 18 193 अवगासदाण जोग्गं जीवादीणं वियाग आया। जेहं लोगागा अल्लोगागासमिदि दुविहं ॥ - वही, गाथा - 19 194 धम्मा धम्मा कालो पुग्गलजीवा य संति जात्रदिये आयासे सो लोगो, तत्तो परदो अलोगुति ॥ - वही, गाथा-20 Restesteststus 205 (235

Loading...

Page Navigation
1 ... 227 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263 264 265 266 267 268 269 270 271 272 273 274 275